उत्तर प्रदेशः नहर में डूबते तीन किशोरों में से एक बचाया, दो लापता

By भाषा | Published: May 11, 2020 02:44 PM2020-05-11T14:44:50+5:302020-05-11T14:44:50+5:30

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार शाम कोसीकलां कस्बे के अपर आगरा नहर में नहाने गए दो किशोर लापता हो गए हैं। रात में कई घंटों की खोजबीन के बाद सुबह भी उनकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

Uttar Pradesh: One of three teenagers drowning in canal rescued two missing | उत्तर प्रदेशः नहर में डूबते तीन किशोरों में से एक बचाया, दो लापता

उत्तर प्रदेशः नहर में डूबते तीन किशोरों में से एक बचाया, दो लापता

Highlightsउत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार शाम कोसीकलां कस्बे के अपर आगरा नहर में नहाने गए दो किशोर लापता हो गए हैं। रात में कई घंटों की खोजबीन के बाद सुबह भी उनकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार शाम कोसीकलां कस्बे के अपर आगरा नहर में नहाने गए दो किशोर लापता हो गए हैं। रात में कई घंटों की खोजबीन के बाद सुबह भी उनकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के निकासा मौहल्ले के 14-15 वर्ष की उम्र के कई लड़के रोजाना के समान ही रविवार को भी नहर में नहाने के लिए गए थे। नहाते वक्त दो-तीन बच्चों के डूबने का शोर मच गया। लड़कों की आवाज सुनकर खेतों से दौड़े आए ग्रामीणों ने उनमें से एक शाहरुख को तो बचा लिया लेकिन उसके दो दोस्त अनश और तुषार खोजने पर भी नहीं मिले। थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह ने बताया, ‘‘पहले कल शाम काफी प्रयास किए गए, फिर आज सुबह भी उन्हें ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।’’

महाराष्ट्र:  चार वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 17 घायल

महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार सुबह मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कम से कम 17 लोग घायल गए। इनमें से एक वाहन में प्रवासी श्रमिक सवार थे। दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर यह घटना हुई। प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही एक टेम्पो ने चंदवाड़ के निकट राहौद घाट पर एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार उस दौरान स्पीड ब्रेकर की वजह से धीमी थी। इस दौरान वहां से उसी दिशा में गुजर रहे दो ट्रकों ने कार और टेम्पो की टक्कर से बचने की कोशिश की और सड़क के डिवाइडर से जा टकराए।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार 17 लोगों को आंशिक चोटें आई हैं और उन्हें चंदवाड़ के एक ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि प्रत्येक वाहन में कितने लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं तीन अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह से कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। बाद में वाहनों को वहां से हटाया गया और एक मार्ग से यातायात बहाल कर दिया गया।

Web Title: Uttar Pradesh: One of three teenagers drowning in canal rescued two missing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे