UP Ki Taja Khabar: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 20, 2020 13:08 IST2020-07-20T13:08:21+5:302020-07-20T13:08:21+5:30
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश गाजियाबाद जिले का रहने वाला है और लूट की फिराक अपने साथी के साथ घूम रहा था।

नोएडा में एनकाउंटर के बाद बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया । बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने बीती रात सेक्टर 63 में पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए और पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने इसकी अनदेखी करते हुये गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी है। अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान यूनिस मलिक के रूप में की गयी है और वह गाजियाबाद जिले के लाल कुआं का रहने वाला है। उन्होंने बताया यूनिस का एक और साथी संजीव मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। अधिकारी ने बताया कि बदमाश मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट करने की फिराक में घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार यूनुस के खिलाफ लूटपाट, चोरी व अवैध हथियार रखने के गौतम बुध नगर एवं गाजियाबाद जिलों में 12 मामले दर्ज हैं।