Uttar Pradesh ATS: पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था आयुध निर्माण इकाई का कर्मचारी रवींद्र कुमार?, 5 गोपनीय दस्तावेज, 6220 रुपये, मोबाइल बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2025 18:50 IST2025-03-14T18:49:20+5:302025-03-14T18:50:28+5:30

Uttar Pradesh ATS: एटीएस ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि बृहस्पतिवार को पकड़ा गया आरोपी ‘फेसबुक’ के जरिये पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था।

Uttar Pradesh ATS Ordnance Factory Unit employee Ravindra Kumar sending sensitive information Pakistani agent Neha Sharma 5 confidential documents Rs 6220 recovered | Uttar Pradesh ATS: पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था आयुध निर्माण इकाई का कर्मचारी रवींद्र कुमार?, 5 गोपनीय दस्तावेज, 6220 रुपये, मोबाइल बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsसंवेदनशील जानकारियां हासिल करने के लिए धन का लालच दे रहे हैं।रवींद्र कुमार पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील और गोपनीय जानकारी भेज रहा था। पूछे जाने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने फिरोजाबाद जिले के हजरतपुर स्थित आयुध निर्माण इकाई में कार्यरत एक व्यक्ति को संवेदनशील और गोपनीय जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंट को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एटीएस ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि बृहस्पतिवार को पकड़ा गया आरोपी ‘फेसबुक’ के जरिये पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था।

बयान के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से एटीएस को सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी के संचालक छद्म नाम का इस्तेमाल कर विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को गोपनीय तथा संवेदनशील जानकारियां हासिल करने के लिए उन्हें धन का लालच दे रहे हैं।

बयान में कहा गया, “गहन जांच में पाया गया कि फिरोजाबाद जिले के हजरतपुर स्थित आयुध निर्माण इकाई में चार्जमैन के पद पर नियुक्त रवींद्र कुमार एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील और गोपनीय जानकारी भेज रहा था। कुमार उस एजेंट से फेसबुक के माध्यम से जुड़ा था।”

बयान के अनुसार बृहस्पतिवार 13 मार्च को एटीएस की आगरा फील्ड यूनिट द्वारा शुरुआती पूछताछ के बाद कुमार को लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया। पूछताछ में उसके फोन से पाकिस्तानी एजेंट को भेजे गए संवेदनशील और गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए। इस बारे में पूछे जाने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बयान के मुताबिक पूछताछ में कुमार ने बताया है कि वह 2009 से फिरोजाबाद के हजरतगंज स्थित इकाई में चार्जमैन के पद पर कार्यरत है। जून-जुलाई 2024 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती नेहा शर्मा नामक पाकिस्तानी एजेंट से हुई, जिससे वह अक्सर व्हाट्सऐप, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल के जरिए बात करता था।

एटीएस के मुताबिक कुमार अमीर बनने के लालच में गोपनीय सूचनाएं भेजता था। कुमार ने यह भी बताया कि वह अक्सर व्हाट्सऐप चैट को डिलीट कर देता था लेकिन कुछ चैट और गोपनीय दस्तावेज फोन में रह जाते थे। बयान के अनुसार आरोपी के पास से पांच गोपनीय दस्तावेज, 6220 रुपये, एक मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Uttar Pradesh ATS Ordnance Factory Unit employee Ravindra Kumar sending sensitive information Pakistani agent Neha Sharma 5 confidential documents Rs 6220 recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे