उत्तर प्रदेश: बिना वैध दस्तावेज के ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे 16 विदेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: June 2, 2023 02:32 PM2023-06-02T14:32:52+5:302023-06-02T14:41:05+5:30

ग्रेटर नोएडा में बिना किसी दस्तावेज के 16 विदेशी लोग रह रहे थे इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

Uttar Pradesh 16 foreigners living in Greater Noida without valid documents police arrested | उत्तर प्रदेश: बिना वैध दस्तावेज के ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे 16 विदेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsग्रेटर नोएडा 3 महिलाओं समेत 16 विदेशी गिरफ्तारबिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे थे विदेशी पुलिस इन सबको गिरफ्तार कर जांच कर रही

नोएडा:उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में वैध वीजा और पासपोर्ट के बिना रहने वाले 16 विदेशियों नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार विदेशियों में तीन महिलाओं सहित अन्य पुरुष शामिल हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने ये कार्रवाई शुक्रवार को की है। 

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस की खुफिया इकाई ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के ची 5 सेक्टर में एक निरीक्षण किया, जिसके दौरान 16 नागरिक बिना कानूनी दस्तावेजों के रह रहे थे। 
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि खुफिया इकाई ने एक जून 2023 को बेटन-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर ची 5 स्थित कासा ग्रांड टावर में रह रहे विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि का निरीक्षण किया।

इस दौरान तीन महिलाओं सहित अफ्रीकी मूल के 16 नागरिक बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के पाए गए। इसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया गया।

सभी 16 विदेशियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मामले में जांच किए जाने के बाद इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि गुरुवार को नोएडा पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि ढाई हजार से अधिक फर्जी कंपनी बनाकर 15 हजार करोड़ से अधिक का फ्रॉड करने वाले इस गिरोह का खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए। आरोपी ने पांच साल में फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी रिफंड आईटीसी प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ का धोखा दिया।

गौरतलब है कि कोतवाली सेक्टर 20 की पुलिस ने इस गिरोह में शामिल एक महिला समेत करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि सात आरोपी अब भी फरार हैं।

जालसाजों के पास से पुलिस को करीब छह लाख से अधिक लोगों का पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल आदि डेटा मिला है। आरोपियों के पास से 12.60 लाख रुपये और 2660 फर्जी जीएसटी फर्म के कागजात भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, 32 मोबाइल और तीन कारें बरामद हुई हैं। 

Web Title: Uttar Pradesh 16 foreigners living in Greater Noida without valid documents police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे