पति ने पत्नी और 6 वर्षीय बेटी की गला रेतकर की हत्या, वजह सुन आप भी हो जाएंगे शर्मसार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 14, 2018 09:11 AM2018-03-14T09:11:47+5:302018-03-14T09:14:36+5:30

मामला उत्तर प्रदेश मेरठ का है। हत्या के बाद आरोपी पति ने पुलिस और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।

uttar pardesh Meerut husband killed wife and 6 year old daughter because he wants son | पति ने पत्नी और 6 वर्षीय बेटी की गला रेतकर की हत्या, वजह सुन आप भी हो जाएंगे शर्मसार

पति ने पत्नी और 6 वर्षीय बेटी की गला रेतकर की हत्या, वजह सुन आप भी हो जाएंगे शर्मसार

मेरठ, 14 मार्च; उत्तर प्रदेश के बहसूमा कस्बे के मोहल्ला कांवडवाला में पति ने बेटा ना होने पर मामूली कहासुनी में पत्नी एवं छह वर्षीय मासूम बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति एवं उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

आठ साल पहले हुई थी शादी 

थाना प्रभारी अजय चौहान ने आज बताया कि बहसूमा कस्बे के मोहल्ला कावंड वाला निवासी अनुज की शादी आठ साल पूर्व ममता से हुई थी। शादी के दो सालों के भीतर ही ममता ने अवनी नाम की बेटी को जन्म दिया। 

बेटा ना होने पर की हत्या

आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद से ही बेटा नहीं होने पर अनुज और उसकी मां इन्द्रेश ताना कसती थी। सोमवार की देर रात सास बहू के बीच बेटा ना होने पर पुनः कहासुनी हो गयी। अनुज ने धारदार हथियार से ममता की गर्दन को रेत दी। ममता की चीख पुकार सुनकर उसकी पुत्री अवनी उठ गयी और उसने शोर मचा दिया। अवनी के शोर मचाने पर सास ने उसका मुंह भीच दिया और अनुज ने गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार करके उसकी भी हत्या कर दी। 

लोगों को किया गुमराह

हत्या के बाद में आारोपी सो गये और तडके में जलालपुर गांव में अनुज ने अपने साले कर्मवीर को फोन किया और बताया कि ममता ने जहर खा लिया है और उसकी मौत हो गयी है। परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने अनुज, इन्द्रेश और प्रदीप मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है।

Web Title: uttar pardesh Meerut husband killed wife and 6 year old daughter because he wants son

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे