जेलों में मोबाइल फोन और इंटरनेट का उपयोग करने पर मिल सकती है तीन से पांच साल तक की सजा

By भाषा | Published: August 20, 2020 01:15 PM2020-08-20T13:15:48+5:302020-08-20T13:15:48+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन और इंटरनेट के इस्तेमाल पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की मंजूरी दी है।

Use of mobile phone and internet in jails can be punished for three to five years | जेलों में मोबाइल फोन और इंटरनेट का उपयोग करने पर मिल सकती है तीन से पांच साल तक की सजा

जेलों में मोबाइल फोन और इंटरनेट का उपयोग करने पर तीन से पांच साल तक की सजा मिल सकती है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदोष सिद्ध होने पर उसे 3 से 5 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।अथवा 20 हजार से 50 हजार रूपये तक का अर्थदण्ड लगाया जा सकता है।

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की जेलों में मोबाइल फोन एवं इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले बंदियों तथा गलत पहचान विवरण के साथ कारागारों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें दोष सिद्ध होने पर उसे 3 से 5 साल तक की जेल की सजा हो सकती है अथवा 20 हजार से 50 हजार रूपये तक का अर्थदण्ड लगाया जा सकता है, या दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

शासन के निर्णय के अनुसार यदि कोई बंदी किसी कारागार परिसर के अन्दर अथवा उसके बाहर कोई अपराध करने का प्रयास करने, दुष्प्रेरित करने, षड्यंत्र करने आदि के लिए किसी बेतार संचार युक्ति (मोबाइल फोन आदि) का प्रयोग करते हुये पाया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप कोई अपराध किया जा सकता है, तो दोष सिद्ध होने पर उसे 3 से 5 साल तक की जेल की सजा हो सकती है अथवा 20 हजार से 50 हजार रूपये तक का अर्थदण्ड लगाया जा सकता है, या दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

इसके लिए कारागार अधिनियम में जरूरी संशोधन कर दण्ड को और अधिक कठोर बनाये जाने का प्रस्ताव मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूर किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि इस संबंध में वर्तमान में दण्ड के प्रावधान को और अधिक कठोर बनाये जाने के लिए सजा में वृद्धि कर अपराध को संज्ञेय बनाये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये शासन द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है, ताकि कारागारों में निरूद्ध बंदियों द्वारा संचालित आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके।

Web Title: Use of mobile phone and internet in jails can be punished for three to five years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे