यूपी में कर्ज से परेशान शख्स ने 2 लाख रुपये में बेच दी अपनी बेटी, लड़की ने दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का केस

By अनुराग आनंद | Published: February 19, 2021 01:43 PM2021-02-19T13:43:46+5:302021-02-19T13:48:36+5:30

पीड़िता ने आरोप लगाया कि बरौत निवासी शख्स द्वारा उसके साथ एक साल तक यौन शोषण किया गया, जिसके बाद शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर लड़की ने केस दर्ज कराने का फैसला लिया।

UP's debt-ridden man sold his daughter, girl, filed sexual harassment case for Rs 2 lakh | यूपी में कर्ज से परेशान शख्स ने 2 लाख रुपये में बेच दी अपनी बेटी, लड़की ने दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का केस

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsगाजियाबाद जिले का मूल निवासी यह परिवार शताब्दीनगर इलाके के परतापुर क्षेत्र में रहता है। आरोपी एक ट्रक ड्राइवर है और वह कई आपराधिक मामलों के आरोप में तिहाड़ और डासना जेल में रह चुका है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अपने कर्ज का भुगतान करने में विफल रहने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को कथित रूप से बेच दिया। यह घटना मेरठ शहर के पारतापुर इलाके में हुई। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, पीड़िता ने काफी समय तक यौन उत्पीड़न झेलने के बाद आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसे 2 लाख रुपये में उस आदमी के पास बेच दिया, जिससे उसने पैसे उधार लिए थे।

बता दें कि इस मामले में पीड़िता अपनी मां के साथ एसपी (क्राइम) के पास इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची। आरोपी शख्स की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने अपने पति के सामने बेटी के साथ हो रहे उत्पीड़न का विरोध किया तो उसके पति ने रॉड से उसकी पिटाई की।  

पत्नी ने बताया कि कर्ज लौटाने में नकाम रहने के बाद पति ने बेटी को बेच दिया-

गाजियाबाद जिले का मूल निवासी यह परिवार शताब्दीनगर इलाके के परतापुर क्षेत्र में रहता है। आरोपी एक ट्रक ड्राइवर है और वह कई आपराधिक मामलों के आरोप में तिहाड़ और डासना जेल में रह चुका है। आरोपी की पत्नी ने कहा कि उसने बड़ौत जिले में रहने वाले एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था। जब वह रकम देने में नाकाम रहा, तो आरोपी ने अपनी बेटी को उस आदमी को बेच दिया।

लड़की कर्ज देने वाले उस शख्स की कैद से भागने में कामयाब रही-

इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक साल तक बंधक बनाए रखने के बाद उसके साथ ऋणदाता ने यौन उत्पीड़न व रेप किया। कुछ दिन पहले, लड़की कर्ज देने वाले उस शख्स की कैद से भागने में कामयाब रही और उसने अपनी मां की मदद से पुलिस से संपर्क किया। मेरठ के एसपी (क्राइम) रामराज ने सीओ ब्रह्मपुरी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

मेरठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले में क्या कहा है-

मामला दर्ज होने के बाद मीडिया के सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी रामराज ने कहा कि लड़की और उसकी मां ने शख्स (लड़की के पिता) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज कर मामले में केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने कहा कि जांच का आदेश दिया गया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Web Title: UP's debt-ridden man sold his daughter, girl, filed sexual harassment case for Rs 2 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे