UP: नोएडा में मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल, अपस्पताल में चल रहा इलाज

By भाषा | Published: June 5, 2020 03:05 AM2020-06-05T03:05:25+5:302020-06-05T03:05:25+5:30

UP: पुलिस द्वारा चलाई गई गोली शहजाद नामक बदमाश के पैर में लगी है। वह मेरठ जिले का रहने वाला है। इस बदमाश पर जनपद हापुड़, गौतम बुद्ध नगर व मेरठ में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।

UP: Three miscreants injured in encounter in Noida | UP: नोएडा में मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल, अपस्पताल में चल रहा इलाज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर जिला पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोएडाः उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर जिला पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) अखिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात को थाना दादरी क्षेत्र के जू- 2 सेक्टर के पास थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली शहजाद नामक बदमाश के पैर में लगी है। वह मेरठ जिले का रहने वाला है। इस बदमाश पर जनपद हापुड़, गौतम बुद्ध नगर व मेरठ में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से दादरी क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा आदि बरामद हुआ है। इस बदमाश पर थाना ईकोटेक -3 में गैंगस्टर अधिनियम, हत्या के प्रयास और लूटपाट के छह मामले दर्ज हैं। 

उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 112 के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान, थाना फेस-2 पुलिस ने सोनू नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उक्त बदमाश के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश आगरा जिले का रहने वाला है। 

कुमार ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, एक स्कूटी तथा नोएडा के थाना फेस- 3 क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना में लूटी गई रकम में से 25,000 रुपए की नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि थाना-सेक्टर 20 पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान रजनीगंधा अंडरपास के पास से मुठभेड़ के बाद रिंकू नामक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।

Web Title: UP: Three miscreants injured in encounter in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे