UP: टीचर्स के घड़े से पानी पीने पर दलित छात्रा की शिक्षक ने की खूब पिटाई, जांच के आदेश के बाद आरोपी ने कह दी यह बात

By आजाद खान | Published: May 8, 2022 04:31 PM2022-05-08T16:31:35+5:302022-05-08T16:40:09+5:30

आपको बता दें कि आरोपी शिक्षक पर छात्रा के माता पिता पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने का भी आरोप लगा है।

UP teacher thrashed Dalit student drinking water teacher pitcher order inquiry passed in mahoba district | UP: टीचर्स के घड़े से पानी पीने पर दलित छात्रा की शिक्षक ने की खूब पिटाई, जांच के आदेश के बाद आरोपी ने कह दी यह बात

UP: टीचर्स के घड़े से पानी पीने पर दलित छात्रा की शिक्षक ने की खूब पिटाई, जांच के आदेश के बाद आरोपी ने कह दी यह बात

Highlightsदलित छात्रा के स्कूल शिक्षक द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। छात्रा के टीचरों के घड़े से पानी पिने के कारण उसकी पिटाई की गई है। हालांकि अपने पर लगे सभी आरोपों को शिक्षक ने खारिज किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के छिखारा गांव में एक शिक्षक द्वारा दलित छात्रा की कथित तौर पर पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने टीचरों की घड़े से पानी पी ली थी जिसके बाद उसकी खूब पिटाई की गई है। पीड़िता छात्रा का कहना है कि उसके जाति के कारण उसकी पिटाई हुई है। वहीं आरोपी पर छात्रा के माता पिता पर भी जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के आरोप लगे हैं। ऐसे में आरोपी शिक्षक ने सभी आरोपी से इन्कार किया और कहा है कि वह छात्रा को केवल डांटा था। मामले में शिकायत होने पर घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात सामने आई है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मामला महोबा जिले के छिखारा गांव का है जहां पर एक बेसिक स्कूल के कक्षा सातवीं की एक छात्रा को पिटने की बात सामने आई है। छात्रा के मुताबिक, शनिवार को बच्चों के लिए रखे गए घड़े में पानी नहीं होने के कारण उसने टीचर्स के लिए रखे हुए घड़े से पानी पी ली थी। इसके बाद उसके शिक्षक कल्याण सिंह ने उसकी कथिच तौर पर पिटाई कर दी थी। छात्रा स्कूल के बाद जब अपनी घर पहुंची तो उसने पूरे मामले को अपने माता पिता को बताया जिसके बाद वे लोग स्कूल गए थे। पीड़िता के माता पिता का आरोप है कि जब वे शिकायत करने स्कूल पहुंचे थे तब आरोपी शिक्षक ने उनके साथ भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। 

शिक्षक ने आरोपों से किया इन्कार

आरोपी शक्षक द्वारा दुर्व्यवहार करने पर पीड़िता के माता पिता ने तहसील पहुंचकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। इस पर जानकारी देते हुए अपर बीएसए गौरव शुक्ला ने बताया कि मामले में आरोपी और पीड़िता का बयान ले लिया गया है। आपको बता दें कि अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) जितेंद्र सिंह ने अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। वहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि छात्रा घड़ा में हाथ डालकर पानी निकाल रही थी इसलिए उन्होंने उसे केवल डांटा था। उन्होंने पिटाई की बात से इन्कार किया है। 
 

Web Title: UP teacher thrashed Dalit student drinking water teacher pitcher order inquiry passed in mahoba district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे