UP Ki Taja Khabar: छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, अपना दल नेता गिरफ्तार, नोएडा में बुजुर्ग को मार डाला

By भाषा | Published: May 22, 2020 05:02 PM2020-05-22T17:02:48+5:302020-05-22T17:02:48+5:30

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटना में दो लोग की हत्या कर दी। अपना दल के नेता ने छात्र को लाठी-डंडों से पीट कर मार डाला। नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने धारधार हथियार से वार कर एक की हत्या कर दी गई।

UP Student beaten to death with sticks, Apna Dal leader arrested, elderly killed in Noida | UP Ki Taja Khabar: छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, अपना दल नेता गिरफ्तार, नोएडा में बुजुर्ग को मार डाला

ईशुपुर गांव में रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी।

Highlightsलाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल करने के बाद कुछ लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी परिसर में फेंककर फरार हो गए थे। अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल (एस) के पूर्व जिलाध्यक्ष मंगल सिंह पटेल और वीरेंद्र पटेल, बाबू तथा बेटालाल पटेल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बांदाः बांदा जिले की नरैनी पुलिस ने एक छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कथित रूप से हत्या कर देने के मामले में अपना दल (एस) के पूर्व जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश के पयारी गांव के छात्र अंकित त्रिवेदी को मंगलवार की रात लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल करने के बाद कुछ लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी परिसर में फेंककर फरार हो गए थे।

अंकित की कुछ ही देर बाद मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल (एस) के पूर्व जिलाध्यक्ष मंगल सिंह पटेल और वीरेंद्र पटेल, बाबू तथा बेटालाल पटेल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और मंगल सिंह पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या

नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के ईशुपुर गांव में रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी। घटना के समय बुजुर्ग अपने खेत के ट्यूबवेल पर सो रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम ईशुपुर निवासी राजेंद्र शर्मा (75 वर्ष) बीती रात अपने खेत के ट्यूबवेल पर सो रहे थे तभी देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

मृतक के दोनों बेटों ने किसी पर हत्या करने का शक नहीं जताया है। उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाकर रवाना की गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गांव ईशुपुर में हुई वृद्ध की हत्या से गांव में तनाव है। इस घटना के चलते लोगों में दहशत व्याप्त है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की।

हरियाणा में बालक की हत्या

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव सौंप में बृहस्पतिवार की रात सवा साल के एक बालक का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात ही पड़ोसी के घर में बने होद (पानी की खुली टंकी) से बच्चे का शव बरामद किया गया।

थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी दंपत्ति के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Web Title: UP Student beaten to death with sticks, Apna Dal leader arrested, elderly killed in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे