यूपी: कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ले जा रही टीम पर पथराव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये रासुका लगाने के आदेश

By भाषा | Published: April 15, 2020 10:58 PM2020-04-15T22:58:15+5:302020-04-15T22:58:15+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

UP: Stone pelted on team carrying Corona infected person, CM orders to impose rasuka | यूपी: कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ले जा रही टीम पर पथराव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये रासुका लगाने के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति को पृथकवास में रखने के लिए ले जाने आयी एक मेडिकल टीम पर लोगों के पथराव में चार लोग जख्मी हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति को पृथकवास में रखने के लिए ले जाने आयी एक मेडिकल टीम पर लोगों के पथराव में चार लोग जख्मी हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद के नवाबपुरा क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति को पृथकवास केंद्र ले जाने के लिए आयी एक मेडिकल टीम पर कुछ लोगों ने पथराव किया।

इस वारदात में एक डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ के तीन लोग जख्मी हो गए। इस मामले में मुरादाबाद के नागफनी थाने में मुकदमा दर्ज करके एक महिला समेत 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमलावर लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने का आदेश देते हुए कहा कि पथराव में हुए सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई इन आरोपियों से की जाए।

मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिलिंद गर्ग ने बताया कि एक मेडिकल टीम कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति को लेकर जा रही थी। तभी अचानक आई भीड़ ने एंबुलेंस पर पथराव कर दिया। वे लोग संक्रमित व्यक्ति को ले जाने से रोक रहे थे।

Web Title: UP: Stone pelted on team carrying Corona infected person, CM orders to impose rasuka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे