UP Police Paper Leak 2024: आरोपी मुज्जफरनगर से अरेस्ट, नौ प्रवेश पत्र, मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का हस्तलिखित प्रश्नपत्र बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 2, 2024 11:31 AM2024-03-02T11:31:45+5:302024-03-02T11:32:41+5:30

UP Police Paper Leak 2024: शाहपुर के बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

UP Police Paper Leak 2024 Accused arrest from Muzaffarnagar noida nine admit cards, mobile, three ATM cards and handwritten question paper of Uttar Pradesh Police Recruitment Examination recovered | UP Police Paper Leak 2024: आरोपी मुज्जफरनगर से अरेस्ट, नौ प्रवेश पत्र, मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का हस्तलिखित प्रश्नपत्र बरामद

file photo

Highlightsएसटीएफ ने आरोपी को मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का हस्तलिखित प्रश्नपत्र बरामद किया गया है।आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान के रूप में हुई है।

UP Police Paper Leak 2024: उत्तर प्रदेश में 17 और 18 जनवरी को आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने एक आरोपी को मुज्जफरनगर से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान के रूप में हुई है। उसके कब्जे से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में आरक्षी पद की 2024 की परीक्षा से संबंधित नौ प्रवेश पत्र, एक मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का हस्तलिखित प्रश्नपत्र बरामद किया गया है। एसटीएफ ने आरोपी को मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आरक्षी पद की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह का सदस्य कस्बा शाहपुर में मौजूद है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे शाहपुर के बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Web Title: UP Police Paper Leak 2024 Accused arrest from Muzaffarnagar noida nine admit cards, mobile, three ATM cards and handwritten question paper of Uttar Pradesh Police Recruitment Examination recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे