10 लाख रुपये दहेज के बावजूद युवती की शादी नपुंसक से कराई, पति समेत सात लोगों पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: June 19, 2022 03:25 PM2022-06-19T15:25:38+5:302022-06-19T15:29:05+5:30

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का ये पूरा मामला है. दुल्हन जब विदा होकर ससुराल पहुंची, तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है। जब दुल्हन ने यह बात बताई तो उसकी ननद आदि ने पिटाई कर दी।

UP News Despite dowry of Rs 10 lakh, girl got married to an impotent, case filed against seven people | 10 लाख रुपये दहेज के बावजूद युवती की शादी नपुंसक से कराई, पति समेत सात लोगों पर मामला दर्ज

10 लाख रुपये दहेज के बावजूद युवती की शादी नपुंसक से कराई (फाइल फोटो)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 10 लाख रुपये दहेज देने के बावजूद छल करके एक नपुंसक युवक से कराने के आरोप में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शाहजहांपुर की युवती की शादी परिजनों ने बड़े ही धूमधाम से की, लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है।

पुलिस ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने रविवार को बताया कि थाना पुवायां के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी उसके परिजनों ने शाहजहांपुर निवासी सत्यम के साथ की थी और उसकी शादी में 10 लाख रुपये नकद तथा दहेज का सामान दिया था।

दुल्हन जब विदा होकर ससुराल पहुंची, तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है। जब दुल्हन ने यह बात अपने ससुरालियों को बताई तो उसकी ननद आदि ने उसकी पिटाई कर दी। ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वाजपेयी ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि युवती के साथ धोखाधड़ी करके छल किया गया है। ऐसे में पति समेत सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: UP News Despite dowry of Rs 10 lakh, girl got married to an impotent, case filed against seven people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे