यूपी में 'शाहरुख खान' के साथ हुई मॉब लिंचिंग, 30 लोगों पर FIR दर्ज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 30, 2018 06:14 PM2018-08-30T18:14:39+5:302018-08-30T18:14:39+5:30

बरेली जिले के भोलापुर हिंडोलिया गांव में शाहरुख खान नाम के युवक को भैंस की चोरी के शक में भीड़ ने बुरी तरीके से पिटाई किया। बताया जा रहा है कि भीड़ से बचाने के बाद युवक जीवित था लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

UP: Mob lynching with Shahrukh Khan in Bareilly, FIR filed on 30 people | यूपी में 'शाहरुख खान' के साथ हुई मॉब लिंचिंग, 30 लोगों पर FIR दर्ज

यूपी में 'शाहरुख खान' के साथ हुई मॉब लिंचिंग, 30 लोगों पर FIR दर्ज

नई दिल्ली, 30 अगस्त: देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।  रोजना कोई ऐसा शख्स जो मॉब भीड़ का शिकार हो रहा है जो प्रशासन की लचर व्यवस्था का प्रमाण दे रहा है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के बरेली से आ रही है। बरेली में एक मुस्लिम युवक को भीड़ ने चोरी के शक में बुरी तरीके से पिटाई की।  हालांकि भीड़ ने इतनी तरह से पीट की अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक को लगभग 50 गांववालों ने मिलकर पिटाई की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली जिले के भोलापुर हिंडोलिया गांव में शाहरुख खान नाम के युवक को भैंस की चोरी के शक में भीड़ ने बुरी तरीके से पिटाई किया। बताया जा रहा है कि भीड़ से बचाने के बाद युवक जीवित था लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि गांव में शाहरुख खान के साथ तीन युवक भैंस चोरी करने आए थे। बताया जा रहा है कि शारुख खान ग्रामीणों के हत्थे चढ़ और बाकी तीन लोग भाग गए। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप का माहौल पैदा हो गया है।  पुलिस ने मामले को संज्ञान में लते हुए 30 लोगों पर FIR  दर्ज किया।   

बुधवार को बरेली जिले के भोलापुर हिंडोलिया गांव में लिंचिंग की इस घटना से हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शाहरुख खान नाम के युवक को जब भीड़ से बचाया गया, उस वक्त वह जीवित था लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि शाहरुख के साथ तीन अन्य लोग गांव से एक भैंस चुराने की कोशिश कर रहे थे। इसकी भनक लगने पर काफी तादाद में ग्रामीणों ने उन सभी को घेर लिया। इस दौरान तीन अन्य शख्स वहां से भागने में कामयाब रहे, लेकिन शाहरुख को भीड़ ने पकड़ लिया। 

इस मामले में पुलिस ने 30 गांववालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, शाहरुख के भाई वसीम खान ने बताया कि मंगलवार को रात 10 बजे शाहरुख ने अपनी चाची के यहां जाने की जिद की। मेरे मां-बाप ने उस वक्त उसे घर से बाहर जाने से रोका, क्योंकि इतनी रात में घर से जाना सुरक्षित नहीं था। कुछ समय बाद उसके कुछ दोस्त आए और वह उनके साथ बाहर निकल गया। शाहरुख ने हमसे यह वादा किया था कि वह ज्यादा दूर तक नहीं जाएगा।' 

बरेली के एसपी अभिनंदन ने मीडिया को बता कि बुधवार को करीब रात 3 बजे गजेंद्र पाल के घर भैंस चुराने की कोशिश कर रहे थे। अचानक से गजेंद्र ने शोर मचाया और इसके बाद 50 गांववालों ने मिलकर उसकी पिटाई की। शाहरुख के साथी वहां से फरार होने में कामयाब रहे, जबकि शाहरुख भीड़ के चंगुल में फंस गया। ग्रामीणों ने उसकी कई घंटे तक पिटाई की। हमने भीड़ के कब्जे से उसे सुबह 6 बजे के करीब छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।' 

Web Title: UP: Mob lynching with Shahrukh Khan in Bareilly, FIR filed on 30 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे