UP Ki Taja Khabar: खीरा बेचने को लेकर हुए विवाद में किसान की हत्या, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा, जानें पूरा विवाद

By भाषा | Published: May 5, 2020 01:48 PM2020-05-05T13:48:16+5:302020-05-05T13:49:09+5:30

पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक के बेटे द्वारा करवाई गई एफआईआर के बाद 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

up Ki Taja Khabar one Farmer killed during scuffle in bahraich, Case Registered against 9 people | UP Ki Taja Khabar: खीरा बेचने को लेकर हुए विवाद में किसान की हत्या, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा, जानें पूरा विवाद

यूपी पुलिस प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsघटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है।

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में सोमवार को खीरा बिक्री को लेकर विवाद के बाद मारपीट में एक किसान की मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। इस माामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि मकोलिया गांव में रफीक उल्ला और कय्यूम ने अपने अपने खेतों में खीरा उगाया है। सोमवार को रफीक उल्ला के ठेले पर लोग खीरा खरीद रहे थे तभी कय्यूम जबरन ग्राहकों को अपनी ओर बुलाने लगा।

रफीकुल्ला ने विरोध किया तो कय्यूम ने अपने भाई और पुत्रों के साथ मिलकर रफीक उल्ला और मौके पर मौजूद उसके परिजनों को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस वारदात में रफीक उल्ला और उसके तीन अन्य परिजनों को गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में रफीकुल्ला की मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के पुत्र जुबैर की तहरीर पर कय्यूम सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कय्यूम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है।

Web Title: up Ki Taja Khabar one Farmer killed during scuffle in bahraich, Case Registered against 9 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे