Viral Video: कानपुर में सड़क पर सो रहे शख्स पर चढ़ी कार और फिर घट गई यह घटना, देखें वायरल वीडियो
By आजाद खान | Published: September 6, 2023 04:20 PM2023-09-06T16:20:54+5:302023-09-06T16:27:37+5:30
जारी इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि दोनों ही मूर्ख हैं। यही नहीं कई और यूजर ने भी इस पर कमेंट्स किया है।

फोटो सोर्स: Twitter
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर सो रहे एक शख्स पर एक गाड़ी को चढ़ते हुए देखा गया है। वीडियो को देख कई इंटरनेट यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किया है और कई यूजर्स आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस क्लिप में यह देखने को मिला है कि एक शख्स सड़क पर सो रहा है और इस बीच एक कार उसके पास आती है। देखते ही देखते कार आगे बढ़ती है और उस शख्स पर चढ़ जाती है। इस क्लिप को एक सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है जिसे कुछ लोग देख रहे है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
In UP's Kanpur, a car with registration number UP78 HD 2708 ran over a man lying on the road under Barra PS in August 1. The driver allegedly fled with the car from the scene. The victim identified as Mohan collects garbage for living. pic.twitter.com/IJyRMRNdq8
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 4, 2023
इस 20 सेकेंड के क्लिप में गाड़ी को शख्स पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। सड़क पर सो रहे शख्स की पहचान मोहन के रूप में हुई है। मोहन कचरा जमा करके अपना जीवन चलाता था। हालांकि घटना के सामने आने के बाद इस पर अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में घटी है। दावा किया गया है कि यह घटना 1 सितंबर को को गोविंदनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में घटी है। खबर यह भी है कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार भी हो गया था। बता दें कि ड्राइवर के कथित तौर पर घटनास्थल से भागने का यह चौंकाने वाली वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जो अब वायरल हो रही है।
वीडियो को देख एक यूजर ने कहा है कि इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि दोनों ही मूर्ख हैं। वहीं एक और यूजर ने कार चालक का गाड़ी नंबर ही ट्रेस कर उसके पूरे पते की जानकारी शेयर कर दी है।