जंगल में जख्मी हालत में मिला लापता युवक, पास मिले 'ISIS पत्र' में लिखा- मुसलमान नहीं बने तो...

By पल्लवी कुमारी | Published: June 7, 2018 06:28 AM2018-06-07T06:28:57+5:302018-06-07T06:28:57+5:30

पुलिस के अनुसार देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन पुलिस उस संदिग्ध दस्तावेज, जिसपर  ISIS लिखा हुआ है, उसका तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है।

Up ghaziabad loni tronica city kidnaped BCA student found ISIS note also recovered | जंगल में जख्मी हालत में मिला लापता युवक, पास मिले 'ISIS पत्र' में लिखा- मुसलमान नहीं बने तो...

जंगल में जख्मी हालत में मिला लापता युवक, पास मिले 'ISIS पत्र' में लिखा- मुसलमान नहीं बने तो...

नई दिल्ली, 7 जून: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से 4 जून को एक बीसीए का छात्र लापाता हो गया था। पुलिस को बीसीए का छात्र मंगलवार 6 जून को  ट्रोनिका सिटी के पास जंगल में बांधकर फेंका हुआ मिला। छात्रल जख्मी हालत में जंगल में पड़ा हुआ था। पुलिस को छात्र के पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 

इन संदिग्ध दस्तावेजों पर  ISIS लिखा हुआ है।  न्यूज पोर्टल आजतक के मुताबिक उस दस्तावेज में लिखा है, मुसलमान नहीं बने तो... इसके बाद के शब्द साफ नहीं दिख पा रहे हैं। हालांकि पुलिस के मुताबिक इसपर कुछ आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए हैं। जिसमें पाकिस्तान का भी जिक्र किया गया है। 

दिल्ली घुमाने का वादा कर नाबालिग से गैंगरेप फिर जीबी रोड ले जा रहे थे बेचने, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने जख्मी बीसीए के छात्र को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार 4 जून को छात्र को गाड़ी में किडनैप कर कुछ लोग ले गए थे। छात्र का नाम मिंटू है। उसने पुलिस को बताया कि उसे याद नहीं है कि उसको गाड़ी में अगवा करके ले जाने के बाद क्या किया गया और वह जंगल में कैसे पहुंचा।

पुलिस के अनुसार देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन पुलिस उस संदिग्ध दस्तावेज, जिसपर  ISIS लिखा हुआ है, उसका तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जो कागजात मिले हैं, उन्हें भी कब्जे में ले लिया गया है। घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Up ghaziabad loni tronica city kidnaped BCA student found ISIS note also recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली