यूपी: मेज पर रखे बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र के साथ की गई मारपीट, आरोपी प्रधानाचार्य समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: February 13, 2023 01:36 PM2023-02-13T13:36:39+5:302023-02-13T13:50:00+5:30

इस पर बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि प्रधानाचार्य समेत आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को जांच सौंपी गई है।

up Dalit student forcely assaulted drinking water from bottle kept table in bijnor case registered against accused Principal | यूपी: मेज पर रखे बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र के साथ की गई मारपीट, आरोपी प्रधानाचार्य समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दलित छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है।आरोप है कि मेज पर रखे बोतल से पानी पीने पर उसके साथ मारपीट की गई है। इस आरोप में प्रधानाचार्य समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक इंटर कालेज में मेज पर रखी बोतल से पानी पी लेने पर एक दलित छात्र के साथ कथित रूप से मारपीट करने, गाली-गलौज करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। 

बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी है जब पीड़ित कक्षा 12वीं के छात्रों की विदाई के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रधानाचार्य समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया गया है।

मेज से बोतल उठाकर पानी पीने पर दलित के साथ हुई मारपीट

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि थाना अफजलगढ़ में राजकुमार नामक छात्र ने तहरीर दी कि वह चमनो देवी इंटर कालेज में 11 वीं का छात्र है, रविवार को कॉलेज में 12वीं के छात्रों की विदाई के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था। इसी दौरान उसने मेज पर रखी बोतल से पानी पी लिया तो प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार और उनके भाइयों ने मारपीट की और अभद्रता कर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। 

पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मामल दर्ज किया

एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रधानाचार्य समेत आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को जांच सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र विवेचना पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 
 

Web Title: up Dalit student forcely assaulted drinking water from bottle kept table in bijnor case registered against accused Principal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे