यूपीः CJM के स्टेनो की बेरहमी से हत्या, गुप्तांग काटने के बाद उखाड़े नाखून

By भाषा | Published: October 18, 2018 09:51 PM2018-10-18T21:51:19+5:302018-10-18T21:51:19+5:30

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जनपद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी को बेहद दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया।

UP: CJM's steno ruthlessly slaughtered, private part clipped & biting nails | यूपीः CJM के स्टेनो की बेरहमी से हत्या, गुप्तांग काटने के बाद उखाड़े नाखून

डेमो पिक्चर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत महेश चौधरी की बृहस्पतिवार तड़के उनके गृह जनपद मथुरा में जमीनी विवाद के चलते उनके पड़ोसियों ने बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी। 

हत्यारों ने उनका गुप्तांग काट डाला और हाथों के नाखून भी उखाड़ डाले। पुलिस ने चौधरी के परिजनों की शिकायत पर उनके पड़ोसी खिल्लन आदि 16 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। 

मांट सर्किल के उपाधीक्षक जगवीर सिंह चैहान ने बताया, ‘‘नौहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर खुर्द गांव के निवासी महेश चौधरी (42) इन दिनों सीतापुर जनपद के सीजेएम के स्टेनो पद पर कार्यरत थे। वह एक दिन पूर्व ही अपने घर लौटे थे। ग्राम समाज के एक भूखण्ड पर कब्जे को लेकर पड़ोस में रह रहे कुनबे के परिवार से उनका विवाद चल रहा था।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ग्राम समाज की एक जमीन के टुकड़े के मामले में उनके एवं पड़ोसियों के बीच चल रहे मामले को सुलझाते हुए चारदिवारी करवा दी थी। उस समय तो आरोपी खिल्लन एवं उसके परिवार के लोगों ने उप जिलाधिकारी का निर्णय स्वीकार कर दीवार खड़ी करने में कोई बाधा नहीं डाली। किंतु, उन्होंने उन्हें जंगल में घेर लिया और बहुत बुरी तरह उन्हें मार डाला।’’ 

नौहझील के निरीक्षक के मुताबिक पोस्टमार्टम के पश्चात चौधरी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Web Title: UP: CJM's steno ruthlessly slaughtered, private part clipped & biting nails

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे