Uttar Pradesh News: बुलंदशहर में छेड़खानी के दौरान अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा की सड़क हादसे में मौत

By विनीत कुमार | Updated: August 11, 2020 09:04 IST2020-08-11T09:02:30+5:302020-08-11T09:04:25+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक छात्रा सुदीक्षा भाटी की छेड़खानी से बचने की कोशिश के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। छात्रा स्कॉलरशिप हासिल कर अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी और कोरोना की वजह से कुछ दिन पहले भारत लौटी थी।

UP bulandshahr a girl sudiksha bhati killed in road accident while escaping eve teasing | Uttar Pradesh News: बुलंदशहर में छेड़खानी के दौरान अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर छेड़खानी के दौरान अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा की सड़क हादसे में मौत (फोटो-फेसबुक)

Highlightsयूपी के बुलंदशहर में सामने आया शर्मनाक वाकया, होनहार छात्रा की मौतछेड़खानी से बचने की कोशिश के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुईं सुदीक्षा भाटी

उत्तर प्रदेश से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने एक बार फिर सूबे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। अमेरिका में पढ़ाई के लिए करीब 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल करने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को छेड़खानी से बचने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई।

सुदीक्षा भाटी अमेरिका बॉब्सन कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी पर कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल कुछ दिनों से भारत में थी। मिली जानकारी के अनुसार सुदीक्षा अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठकर रिश्तेदार के घर जा रही थी। रास्ते में कुछ बुलेट सवार कुछ शोहदों ने छेड़खानी शुरू कर दी।

आरोप हैं कि ये लोग छेड़खानी करते हुए बार-बार बाइक को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान मनचलों से बचने की कोशिश में सुदीक्षा की गाड़ी गिर गई और मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सुदीक्षा ने पिछले साल बुलंदशहर जनपद में किया था टॉप 

सुदीक्षा के पिता के अनुसार उनकी बेटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी। पिछले साल वह इंटरमीडिएट में बुलंदशहर जनपद में टॉप रही थीं। एचसीएल की ओर से उन्हें 3 करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी गई थी। इसके बाद वे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अमेरिका चली गईं।

सुदीक्षा कोरोना की वजह से अमेरिका से वापस भारत लौटी थीं। हादसे के समय में वे अपने चाचा के साथ बाइक से मामा से मिलने जा रही थीं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ही सुदीक्षा को वापस अमेरिका लौटना था।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऐसे ही गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड ने भी कई सवाल खड़े किए थे, जहां भांजी से छेड़खानी पर सवाल उठाने के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।

English summary :
Sudiksha Bhati was studying in America Bobson College but due to corona impact currently in India. According to the information received, Sudiksha was going to the relative's house with her uncle on a bike.


Web Title: UP bulandshahr a girl sudiksha bhati killed in road accident while escaping eve teasing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे