उन्नाव बलात्कार पीड़िता दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची, पुलिस ने अस्पताल तक बनाया ग्रीन कॉरीडोर

By भाषा | Published: December 6, 2019 06:10 AM2019-12-06T06:10:00+5:302019-12-06T06:10:00+5:30

आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पाड़िता को बृहस्पतिवार शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट करा कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Unnao rape victim reached Delhi airport, police built green corridor till hospital | उन्नाव बलात्कार पीड़िता दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची, पुलिस ने अस्पताल तक बनाया ग्रीन कॉरीडोर

उन्नाव बलात्कार पीड़िता दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची, पुलिस ने अस्पताल तक बनाया ग्रीन कॉरीडोर

Highlightsफिक पुलिस ने पीड़िता को बिना वक्त गवांए एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हवाई अड्डे से अस्पताल तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया। लड़की की हालत बेहद नाजुक है

आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पाड़िता को बृहस्पतिवार शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट करा कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पीड़िता को बिना वक्त गवांए एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हवाई अड्डे से अस्पताल तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया।

पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस ने हवाई अड्डे के टर्मिनल वन से सफदरजंग अस्पताल तक 13 किलोमीटर के रास्ते को 18 मिनट में तय किया। एंबुलेंस के आगे पुलिस की जीप भीड़ हटाने के लिए चल रही थी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पीड़िता 90 फीसदी तक गंभीर रूप से जली हुई है। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने ‘पीटीआई -भाषा’ से कहा,‘‘ हमने मरीज के लिए अलग आईसीयू कक्ष बनाया है। चिकित्सकों का एक दल उसकी स्थिति की निगरानी करेगा।’’

वह अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलभ कुमार की निगरानी में रहेगी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता सुबह अदालत जा रही थी तभी पांच लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया। लड़की की हालत बेहद नाजुक है। 

Web Title: Unnao rape victim reached Delhi airport, police built green corridor till hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे