यूपी: बेरोजगार मजदूर को आया लाखों के जीएसटी बकाया का नोटिस, बताया गया करोड़ों की कंपनी का मालिक, केस हुआ दर्ज

By आजाद खान | Published: July 11, 2023 07:32 PM2023-07-11T19:32:55+5:302023-07-11T19:39:07+5:30

मजदूर ने बताया कि वह इससे पहले जहां काम करता था वहां के मालिक ने कुछ गड़बड़ किया होगा क्योंकि मालिक ने मजदूर के काम में ज्वाइन होने के बाद उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा था।

Unemployed up Bulandshahr labourer get lakh gst pending notice termed crore valution company owner | यूपी: बेरोजगार मजदूर को आया लाखों के जीएसटी बकाया का नोटिस, बताया गया करोड़ों की कंपनी का मालिक, केस हुआ दर्ज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsयूपी में एक बेरोजगार मजदूर को जीएसटी बकाया का नोटिस आया है। यही नहीं उसे करोड़ों की कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। ऐसे में सरकार से उसे दो नोटिस आने के बाद उसने मामले में पुलिस केस किया है।

लखनऊ: यूपी के बुलंदशहर में एक मजदूर को उस वक्त झटका लगा जब उसे नोटिस मिला कि 1.36 करोड़ रुपए के टर्नओवर वाली कंपनी के लिए उस पर सरकार का 24.61 लाख रुपए का जीएसटी बकाया है। यही नहीं अगले महीने उसे एक और नोटिस मिला था जिसमें यह कहा गया था कि वह 1.16 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार वाली एक अन्य कंपनी का मालिक है।

एक के बाद एक दो नोटिस मिलने के कारण मजदूर हैरान हो गया और वह इसकी शिकायत पुलिस से की। मजदूर ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के लिए भी उसे काफी परेशानी का सामने करना पड़ा और इस सिलसिले में उसके 40 हजार तक रुपए भी खर्च हुए है। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि इस सिलसिले में केस दर्ज हो गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 22 साल के बुलंदशहर निवासी देवेंद्र कुमार को एक के बाद एक नोटिस आया था जिसमें कभी उस पर जीएसटी बकाया की बात कही गई तो कभी उसे करोड़ों के कंपनी का मालिक बताया गया है। उधर मजदूर कुमार का कहना है कि वह कई महीनों से बेरोजगार है और उसके पास कोई नौकरी नहीं है। इस हालत में वह कैसे किसी कंपनी का मालिक बन सकता है और कैसे उस पर जीएसटी का बकाया हो सकता है। 

कुमार ने बताया कि उसे शक है कि जिस जगह वह पहले काम किया करता है और जहां उसने अपने कुछ कागजात जमा दिए थे, वहां के मालिक ने उसके साथ कागजाते के साथ छेड़छाड़ किया है। यही कारण है कि उसे सरकार द्वारा जीएसटी बकाया और किसी कंपनी के मालिक होने का नोटिस मिल रहा है। 

काफी मुसिबत से दर्ज करवाया केस

कुमार ने बताया कि मामले की पहली शिकायत बुलंदशहर पुलिस से की गई थी और फिर अब ये मामला गौतम बुद्ध नगर पुलिस तक पहुंच गई है जहां इस पार आगे की कार्रवाई हो रही है। कुमार ने बताया कि उसे मामले में केस दर्ज कराने के लिए उसके 40 हजार भी खर्च हो चुके है। यही नहीं अधिकारी उसे एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय, गाजियाबाद से नोएडा और फिर बुलंदशहर भेजते रहे जिसमें भी उसका काफी खर्चा हुआ है। 

यही नहीं कुमार ने यह भी बताया है कि मेरे गांव से बुलंदशहर के एसपी कार्यालय तक यात्रा करने में भी उसका बहुत खर्च हुआ है। ऐसे में अंत में मामला दर्ज हो गया है और नोएडा सेक्टर 63 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 467, 468, 471 सभी जालसाजी से संबंधित के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि इसके लिए टीम का गठन हो गया है और जांच जारी है। 
 

Web Title: Unemployed up Bulandshahr labourer get lakh gst pending notice termed crore valution company owner

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे