'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना' के तहत क्या मोदी सरकार महिलाओं को दे रही है 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद? यहां जानें पूरा डिटेल

By आजाद खान | Published: May 21, 2022 11:36 AM2022-05-21T11:36:41+5:302022-05-21T11:49:57+5:30

आपको बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक टीम एक ऐसी टीम है जो ऑनलाइन फ्रॉड और ठगी का पर्दाफाश करती है।

Under Pradhan Mantri Mahila Sahayata Yojana Modi govt giving financial assistance Rs 2 lakh indian women PIB Fact Check fraud cyber crime | 'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना' के तहत क्या मोदी सरकार महिलाओं को दे रही है 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद? यहां जानें पूरा डिटेल

'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना' के तहत क्या मोदी सरकार महिलाओं को दे रही है 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद? यहां जानें पूरा डिटेल

Highlightsमोदी सरकार महिलाओं के लिए दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दे रही है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जांच पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने की है।

PIB Fact Check: सोशल मीडिया यूट्यूब पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दे रही है। इस दावे में यह भी कहा जा रहा है कि यह योजना पूरे भारत में चलाई जा रही है और इसके लिए आवेदन कल से शुरू है। यहीं नहीं इस वीडियो में इसके आवेदन को लेकर अंतिम तिथि का भी एलान किया गया है। वीडियो द्वारा किए गए दावे की जांच पीआईबी फैक्ट चेक टीम (PIB Fact Check Team) ने की है। आइए जानते है कि क्या खुलासा हुआ है। 

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने क्या किया खुलासा

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने जांच के बाद यह खुलासा किया है कि वीडियो द्वारा किया गया वादा फर्जी है। टीम में यह भी कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की योजना नहीं चला रही है जिसमें देश की महिलाओं को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। पीआईबी ने लोगों को इस तरीके के लुभाने वाले स्कीम व ऑफर से सावधान रहने को कहा है। 

क्या था वायरल मैसेज

आपको बता दें कि एक यूट्यूब चैनल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देश की महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा दो लाख रुपए देने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में इस तरीके के ठगी और फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की एक टीम का गठन हुआ है। यह टीम ऑनलाइन फ्रॉड और ठगी का पर्दाफाश करती है। वायरल वीडियो के दावे को जांच में पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने फर्जी पाया और इससे लोगों को सतर्क रहने को कहा है। 

जब कभी भी आपको इस तरीके के लुभावने ऑफर्स या स्कीम के बारे में पता चले तो आप सबसे पहले उसकी सच्चाई को परख लें। जब सब कुछ सही लगे तब जाकर ही आगे बढ़े। 
 

Web Title: Under Pradhan Mantri Mahila Sahayata Yojana Modi govt giving financial assistance Rs 2 lakh indian women PIB Fact Check fraud cyber crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे