घर में चाचा और 7 साल के भतीजे का खून से लथपथ मिला शव, पुलिस को इस बात का है शक

By भाषा | Published: November 27, 2019 03:24 PM2019-11-27T15:24:23+5:302019-11-27T15:24:23+5:30

पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप मानसिक रूप से बीमार रहता था और परिवार के लोग उसका इलाज करा रहे थे। संगीप अपने भतीजे आर्यन को कल शाम घुमाने के लिये निकला था।

uncle and 7-year-old nephew Dead body found in a house of Balrampur | घर में चाचा और 7 साल के भतीजे का खून से लथपथ मिला शव, पुलिस को इस बात का है शक

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमौके से पुलिस ने चाकू और जहरीली दवा की शीशी बरामद किया है। घर के पास बने दूसरे घर के कमरे में दोनों का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

बलरामपुर देहात कोतवाली क्षेत्र मे सात माह के बच्चे और उसके चाचा के शव बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि मृतक ने पहले मासूम की गला काट कर हत्या की और बाद में खुद गला रेत कर आत्महत्या कर ली है । पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बुधवार को यहाँ बताया कि बीती रात विजयनगर गाँव के निवासी 22 वर्षीय संदीप और उसके सात माह के भतीजे आर्यन का शव घर के कमरे मे पाया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक संदीप मानसिक रूप से बीमार रहता था और परिवार के लोग उसका इलाज करा रहे थे। संदीप अपने भतीजे आर्यन को कल शाम घुमाने के लिये निकला था। देर रात तक जब वापस नहीं आया तो घर वालो ने तलाश शुरू की। घर के पास बने दूसरे घर के कमरे में दोनों का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

उन्होंने बताया कि घटना के समय कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद था। कमरे का दरवाजा तोड कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे के गर्दन पर कटे का निशान पाया गया है और मृतक संदीप के शरीर पर भी कटे का निशान मिला है।

मौके से पुलिस ने चाकू और जहरीली दवा की शीशी बरामद किया है। वर्मा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जाँच कराई जा रही है। भाषा स अमृत शोभना शाहिद शाहिद

Web Title: uncle and 7-year-old nephew Dead body found in a house of Balrampur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे