उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे असद सहित 5 आरोपियों पर ढाई लाख का इनाम घोषित, 10 टीमें पकड़ने के लिए दिन रात जुटीं

By शिवेंद्र राय | Published: March 5, 2023 04:00 PM2023-03-05T16:00:36+5:302023-03-05T16:02:44+5:30

उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अतीक के बेटे असद पर ढाई-ढाई लाख के इनाम की घोषणा की। यूपी पुलिस व एसटीएफ की 10 टीमें इन आरोपियों को पकड़ने के लिए दिन रात जुटी हुई हैं। एक आरोपी अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया था।

Umesh Pal murder case reward of two and a half lakhs declared on 5 accused including Atiq son Asad | उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे असद सहित 5 आरोपियों पर ढाई लाख का इनाम घोषित, 10 टीमें पकड़ने के लिए दिन रात जुटीं

अतीक अहमद

Highlightsप्रयागराज के शूटर्स पर बड़ा इनाम घोषिशूटर्स पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया गयाअतीक के बेटे असद पर ढाई लाख का इनाम

लखनऊ: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई उमेश पाल की हत्या के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। लगातार छापेमारी और हर तरफ से दी जा रही जोरदार दबिश के बाद भी अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब इस मामले के 5 मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनपर रखी इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार से ढाई लाख कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अतीक के बेटे असद पर ढाई-ढाई लाख के इनाम की घोषणा की। यूपी पुलिस व एसटीएफ की 10 टीमें इन आरोपियों को पकड़ने के लिए दिन रात जुटी हुई हैं। एक आरोपी अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया था।

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को लेकर बेहद सख्त हैं और इससे मामले से जुड़े सभी लोगों के साथ अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।  इस मामले में माफिया अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के मकान पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। गुड्डू मुस्लिम और गुलाम मोहम्मद के घर पर भी जेसीबी चल चुकी है। हालांकि सरकार की कार्रवाई पर सियासत भी हो रही है। 

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को मुसलमानों पर किया जाने वाला जुल्म बताया है। सपा सांसद ने पुलिस पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया है। बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज के सुलेमसराय में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद विधान सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।  

उमेश पाल की हत्या में शामिल रहे आरोपी गुड्डू मुस्लिम की पहचान भी हो चुकी है। उमेश पाल की हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम को वीडियो में झोले से बम निकालकर चलाते हुए देखा गया था। जिस गाड़ी से हमलावर उमेश पाल के घर तक गए थे और घटना को अंजाम देकर भागे थे उसके चालक अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया है।

Web Title: Umesh Pal murder case reward of two and a half lakhs declared on 5 accused including Atiq son Asad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे