दिल्ली में आतंकवादी समूह के 2 संदिग्ध गिरफ्तार, पंजाब के मोगा जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन दिया था इस घटना को अंजाम

By भाषा | Published: August 30, 2020 08:23 PM2020-08-30T20:23:21+5:302020-08-30T20:23:21+5:30

दोनों गिरफ्तार संदिग्ध इंदरजीत सिंह गिल (31) और जसपाल सिंह (27) ने पंजाब के मोगा जिले के उपायुक्त कार्यालय की छत पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कथित रूप से ‘खालिस्तान’ का झंडा फहराया था और परिसर में तिरंगे को फाड़ दिया था।

Two suspected members of banned terrorist group arrested in Delhi | दिल्ली में आतंकवादी समूह के 2 संदिग्ध गिरफ्तार, पंजाब के मोगा जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन दिया था इस घटना को अंजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपूछताछ के दौरान पता चला कि इंदरजीत सिंह गिल (31) चालक के तौर पर काम करता था।जीटी करनाल रोड पर एक मंदिर के पास से दोनों संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान इंदरजीत सिंह गिल (31) और जसपाल सिंह (27) के रूप में की गयी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने पंजाब के मोगा जिले के उपायुक्त कार्यालय की छत पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कथित रूप से ‘खालिस्तान’ का झंडा फहराया था और परिसर में तिरंगे को फाड़ दिया था।

अधिकारी ने कहा कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो सदस्य ‘‘विदेशों में स्थित अपने कमांडरों के निर्देश पर कुछ देश विरोधी गतिविधियां करने के लिए’’ दिल्ली आ रहे हैं। सूचना के बाद जीटी करनाल रोड पर एक मंदिर के पास जाल बिछाया गया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि ‘‘शाम करीब साढ़े छह बजे दो व्यक्ति शनि मंदिर बस स्टैंड के नजदीक खड़े दिखे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस जब उनके नजदीक पहुंची तो वे एक सर्विस रोड की तरफ जाने लगे। हालांकि, थोड़ी दूर तक पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।’’ पूछताछ के दौरान पता चला कि गिल चालक के तौर पर काम करता था। मामले के बारे में पंजाब पुलिस को सूचना दे दी गई है। 

Web Title: Two suspected members of banned terrorist group arrested in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे