बिहार: दो किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक की हुई चोरी, मचा है हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: February 6, 2023 05:58 PM2023-02-06T17:58:12+5:302023-02-06T17:59:46+5:30

मधुबनी के पंडौल स्टेशन के पास चोरों ने दो किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक की चोरी कर ली है। रेलवे ट्रैक की चोरी की घटना सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। इस मामले की जांच के लिए एक टीम की गठन की गई है।

Two kilometer long railway track stolen IN BIHAR team has been formed to investigate the matter | बिहार: दो किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक की हुई चोरी, मचा है हड़कंप

बिहार में रेलवे की पटरी चुरा ले गए चोर (सांकेतिक तस्वीर)

Highlightsबिहार में रेलवे की पटरी चुरा ले गए चोरमधुबनी के पंडौल स्टेशन के पास की है घटनाचोरों ने दो किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक की चोरी कर ली

पटना: बिहार में पुल, रेल इंजन और मोबाइल टावर की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद शातिर चोरों ने अब रेलवे ट्रैक को ही अपना निशाना बना डाला है। मधुबनी के पंडौल स्टेशन के पास चोरों ने दो किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक की चोरी कर ली है। रेलवे ट्रैक की चोरी की घटना सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। चोरी की इस घटना से पुलिस और रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच के लिए एक टीम की गठन की गई है। रेलवे पुलिस आस-पास के इलाकों में लोगों से पुछताछ कर रही है। इस मामले में झंझारपुर के आउटपोस्ट प्रभारी और मधुबनी के जमादार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि लोहट चीनी मिल के लिए पंडौल रेलवे स्टेशन से रेलवे ट्रैक बिछाई गई थी। चीनी मिल बंद हो जाने से इस रेल लाइन पर ट्रेनें नहीं चलती थी। चोरी की इस घटना में अधिकारियों की मिलीभगत होने की भी आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस रेलवे लाइन की निलामी होने वाली थी, लेकिन निलामी के पहले ही दो किलोमीटर की पटरी चोरी हो गई है।

बताया जाता है कि रेलवे के अधिकारियों को इस चोरी के बारे में 24 जनवरी को ही पता चल गया था। तभी से रेलवे को अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी थी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पटरी की चोरी में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले भी चोरों ने  बरौनी के गढ़हरा लोको शेड की दीवार तोड़कर एक रेल इंजन के कुछ पार्ट चुरा लिए थे। गढ़हरा लोको शेड में चोरी की वारदात का पता रेलवे को तब चला जब  नियमित जांच के दौरान पाया कि गढ़हरा यार्ड की एक दीवार टूटी हुई है। वहां लगातार चलने से कदमों के निशान दिखाई दिए।

 

Web Title: Two kilometer long railway track stolen IN BIHAR team has been formed to investigate the matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे