उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में तीन मजदूरों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Published: June 19, 2020 08:54 PM2020-06-19T20:54:16+5:302020-06-19T20:54:16+5:30

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और बांदा में तीन कामगारों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लॉकडाउन के कारण कई लोग बेरोजगार हैं।

Three workers committed suicide hanging themselves two different districts Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में तीन मजदूरों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

तेंदुरा की दलित आबादी (डेरा) में महेश्वरी रैदास के बेटे रज्जू (21) ने छत में पंखे की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Highlightsदिल्ली से लौटे प्रवासी मजदूर राणा प्रताप (33) का शव सुबह घर के सामने लगे कटहल के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिवारिक विवाद की वजह से उसकी पत्नी दो साल की बच्ची के साथ काफी समय से अपने मायके में रह रही है। राजमिस्त्री का काम करने वाले बृज राघव यादव (36) ने अपने घर के खपरैल में लगी लकड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

फतेहपुर-बांदाः उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में तीन मजदूरों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फतेहपुर जिले में खागा कस्बा के विजयनगर मुहल्ले में एक प्रवासी मजदूर ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एक महीना पूर्व दिल्ली से लौटे प्रवासी मजदूर राणा प्रताप (33) का शव सुबह घर के सामने लगे कटहल के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृत युवक के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया कि परिवारिक विवाद की वजह से उसकी पत्नी दो साल की बच्ची के साथ काफी समय से अपने मायके में रह रही है।

बृहस्पतिवार की रात फोन पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और परिजनों के सो जाने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । एसएचओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृत युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है । बांदा में दो अलग- अलग घटनाओं में दो मजदूरों ने फांसी लगा ली। अतर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के महोतरा गांव में बृहस्पतिवार को राजमिस्त्री का काम करने वाले बृज राघव यादव (36) ने अपने घर के खपरैल में लगी लकड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृत मजदूर बृज राघव के पिता भाईलाल के हवाले से पुलिस ने बताया कि इधर दो माह से कोई काम न मिलने से वह काफी परेशान था और घर खर्च को लेकर अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। बिसंडा थाना की ओरन पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह ने बताया कि तेंदुरा की दलित आबादी (डेरा) में महेश्वरी रैदास के बेटे रज्जू (21) ने छत में पंखे की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वह 25 दिन पूर्व गुजरात के वापी शहर से गांव लौटा था । सिंह ने बताया कि परिजन आत्महत्या करने का वाजिब कारण नहीं बता पाए । पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ।

Web Title: Three workers committed suicide hanging themselves two different districts Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे