राम मंदिर और योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 4, 2024 07:50 AM2024-01-04T07:50:03+5:302024-01-04T07:55:44+5:30

यूपी पुलिस ने दो लोगों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अयोध्या के राम मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Threat to bomb Ram Temple and Yogi Adityanath received on social media, UP Police arrested two accused | राम मंदिर और योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsराम मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकीसोशल मीडिया पोस्ट के जरिये मिली धमकी, यूपी पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तारआरोपियों के नाम ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा हैं, जिन्हें लखनऊ के गोमती नगर से पकड़ा गया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कथित तौर पर पुलिस ने दो लोगों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अयोध्या के राम मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी किये गये बयान के मुताबिक यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा नाम के दो आरोपियों को धर दबोचा। इस दोनों पर आरोप है कि दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर को बम से उड़ाने की कथिततौर पर धमकी दी।

इसके साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि दोनों ने बीते नवंबर में सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर '@iDevendraOffice' हैंडल के जरिये एक पोस्ट की। जिसमें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राम मंदिर को बम धमाकों से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इसके बाद यूपी पुलिस की साइबर सेल ने फौरन मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि धमकी भरे पोस्ट भेजने के लिए 'alamansarikhan608@gmail.com' और 'zubairkhanisi199@gmail.com' इन दोनों ईमेल का इस्तेमाल किया गया था।

ईमेल आईडी के तकनीकी जांच करने के बाद यूपी पुलिस ने पाया कि आरोपी ताहर सिंह ने दोनों ईमेल अकाउंट बनाए थे, जिसके जरिये ओमप्रकाश मिश्रा ने धमकी भरे संदेश भेजे।

इसके साथ ही यूपी पुलिस की ओर से यह भी बताया गया है कि पकड़े गये दोनों आरोपी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा गोंडा के निवासी हैं और एक पैरामेडिकल संस्थान में काम करते हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ मामले में आगे की जांच कर रही है।

Web Title: Threat to bomb Ram Temple and Yogi Adityanath received on social media, UP Police arrested two accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे