BIT-Mesra Student Suicide: सुसाइड नोट में मम्मी पापा को थैंक्यू कहा, 19 साल के छात्र ने पंखे से लटकर दी जान

By धीरज मिश्रा | Published: October 28, 2023 01:17 PM2023-10-28T13:17:39+5:302023-10-28T13:19:34+5:30

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी(बीआईटी) मेसरा के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया। छात्र की पहचान 19 वर्षीय सुमन सौरभ के तौर पर हुई है। सौरभ कॉलेज में तीसरे वर्ष का छात्र था।

Thanked his parents in his suicide note 19 year old student committed suicide by hanging himself from the fan | BIT-Mesra Student Suicide: सुसाइड नोट में मम्मी पापा को थैंक्यू कहा, 19 साल के छात्र ने पंखे से लटकर दी जान

फाइल फोटो

Highlightsपंखे से लटका मिला 19 साल के छात्र का शव सुसाइड नोट में परिवार के सपोर्ट को सराहापुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

BIT-Mesra Student Sucide: युवाओं में दिन पर दिन आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामला जमशेदपुर से है। यहां बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी(बीआईटी) मेसरा के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया। छात्र की पहचान 19 वर्षीय सुमन सौरभ के तौर पर हुई है। सौरभ कॉलेज में तीसरे वर्ष का छात्र था। पुलिस को सौरभ के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में उसने परिवार के लोगों को धन्यवाद किया है।

छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि अब हमसे नहीं हो सकेगा। इन शब्दों के साथ ही छात्र ने शुरुआत की।  टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, सौरभ ने साल 2022 में इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था। लेकिन वह कुछ पेपरों में अच्छा नहीं कर पाया था। जब वह लौटा तो कॉलेज के हॉस्टल में 25 अक्टूबर से अपने कमरे में अकले रहने लगा। गुरुवार की शाम सौरभ के कुछ दोस्तों ने उसके कमरे के बाहर डिनर करने के लिए नॉक किया।

लेकिन सौरभ की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस पर उसके दोस्तों ने खिड़की से अंदर की ओर देखा तो सौरभ छत के पंख से लटका हुआ था। घटना की सूचना कॉलेज मैनेजमेंट ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद जैसे तैसे कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखे से लटके सौरभ के शरीर को नीचे उतारा गया। पुलिस ने सौरभ की अन नेचुरल डेथ के तौर पर केस दर्ज किया है।

सौरभ के सुसाइड करने से दोस्तों में खौफ है। वहीं परिवार के लोग अपने बेटे की इस तरह की मौत का सदमा सह नहीं पा रहे हैं। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन इस तरह के सुसाइ़ड ने एक बात तो साफ कर दी है कि छात्रों में परीक्षा में बेहतर करने का प्रेशर इतना ज्यादा रहता है कि वह अपनी जान देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। 

Web Title: Thanked his parents in his suicide note 19 year old student committed suicide by hanging himself from the fan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे