ठाणेः मुरबाड में दो वाहनों की टक्कर, वैन चालक और अन्य वाहन में मौजूद 800 से अधिक मुर्गियों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 14, 2023 12:45 PM2023-07-14T12:45:48+5:302023-07-14T13:08:51+5:30

अधिकारी ने बताया ''एक टेम्पो मुर्गियां लेकर बदलापुर की ओर जा रहा था, जबकि वैन मालशेज घाट की ओर जा रही थी, सुबह करीब पांच बजे मुरबाड से करीब 10 किलोमीटर दूर अंबेले गांव के पास दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।’’

Thane Two vehicles collided Murbad van driver and more than 800 chickens present in other vehicle died Maharashtra | ठाणेः मुरबाड में दो वाहनों की टक्कर, वैन चालक और अन्य वाहन में मौजूद 800 से अधिक मुर्गियों की मौत

file photo

Highlightsचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।मृत मुर्गियों के निपटान की प्रक्रिया जारी है।टेम्पो में ले जाई जा रहीं 800 से अधिक मुर्गियां भी मारी गईं।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुरबाड में दो वाहनों की टक्कर में एक वैन चालक और अन्य वाहन में मौजूद 800 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार तड़के हुई।

एक अधिकारी ने बताया ''एक टेम्पो मुर्गियां लेकर बदलापुर की ओर जा रहा था, जबकि वैन मालशेज घाट की ओर जा रही थी, सुबह करीब पांच बजे मुरबाड से करीब 10 किलोमीटर दूर अंबेले गांव के पास दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।’’

मुरबाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में वैन चालक प्रकाश डुकरे की मौके पर ही मौत हो गई और टेम्पो में ले जाई जा रहीं 800 से अधिक मुर्गियां भी मारी गईं। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मृत मुर्गियों के निपटान की प्रक्रिया जारी है।

Web Title: Thane Two vehicles collided Murbad van driver and more than 800 chickens present in other vehicle died Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे