ठाणेः कार में रात करीब 1.40 बजे आग लगी,  दो महिलाएं और तीन पुरुष थे सवार, ऐसी बची जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2023 04:04 PM2023-02-09T16:04:47+5:302023-02-09T16:05:37+5:30

ठाणेः कार में सवार दो महिलाएं और तीन पुरुष कराड़ से मीरा रोड़ इलाके में स्थित अपने घर लौट रहे थे।

Thane car caught fire around 1-40 pm two women and three men board such lives saved  | ठाणेः कार में रात करीब 1.40 बजे आग लगी,  दो महिलाएं और तीन पुरुष थे सवार, ऐसी बची जान

घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चला है।

Highlightsघटना घोड़बंदर रोड पर स्थित गायमुख के पास देर रात करीब 1.40 बजे हुई।स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी दल मौके पर पहुंचा। घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चला है।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को तड़के एक कार में आग लग गई लेकिन उसमें सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया, "घटना घोड़बंदर रोड पर स्थित गायमुख के पास देर रात करीब 1.40 बजे हुई।

उस वक्त कार में सवार दो महिलाएं और तीन पुरुष कराड़ से मीरा रोड़ इलाके में स्थित अपने घर लौट रहे थे। ’’ अधिकारी ने बताया कि कार में आग का पता लगते ही कार सवार लोग तुरंत बाहर निकल आए। अधिकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी दल मौके पर पहुंचा। आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चला है।

हिमाचल प्रदेश में दो कच्चे मकानों में आग लगने से चार की मौत

हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के अंब उपसंभाग में दो कच्चे घरों में आग लगने से तीन भाई-बहनों समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में बुधवार रात को आग लग गयी तथा रमेश दास के तीन बच्चों -- नीतू (14), गोलू (सात) एवं शिवम कुमार (छह) एवं उनके रिश्तेदार कालीदास के बेटे सोनू कुमार (17) की मौत हो गयी ।

पठानिया ने बताया कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को फैलने से रोका। उनके अनुसार आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। उनके मुताबिक भदेश्वर दास एवं रमेश दास बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है तथा अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने को कहा है।

Web Title: Thane car caught fire around 1-40 pm two women and three men board such lives saved 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे