ठाणेः 40 वर्षीय पिता ने अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या की, शव को चाय की दुकान के पास फेंक रहा था, पुलिस टीम ने धर दबोचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2023 09:50 PM2023-02-16T21:50:20+5:302023-02-16T21:51:07+5:30

उल्हासनगर डिवीजन चार के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुधाकर पठारे ने बताया कि आरोपी ने अपने बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी।

Thane 40-year-old father strangled his 11-year-old son death, throw body near tea stall police team nabbed | ठाणेः 40 वर्षीय पिता ने अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या की, शव को चाय की दुकान के पास फेंक रहा था, पुलिस टीम ने धर दबोचा

पत्नी से अलग हुए आरोपी के दो बच्चे और हैं।

Highlightsनाबालिग के शव को अंबरनाथ में एक चाय की दुकान के पास फेंक रहा था।पुलिस के गश्ती दल ने पकड़ लिया।पत्नी से अलग हुए आरोपी के दो बच्चे और हैं।

ठाणेः पुलिस ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ से एक व्यक्ति को अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी ने बुधवार देर रात घटना को अंजाम दिया।

 

उल्हासनगर डिवीजन चार के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुधाकर पठारे ने बताया, “आरोपी ने अपने बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी। बाद में, जब वह नाबालिग के शव को अंबरनाथ में एक चाय की दुकान के पास फेंक रहा था, तो पुलिस के एक गश्ती दल ने बृहस्पतिवार की तड़के उसे पकड़ लिया।”

उन्होंने बताया कि पत्नी से अलग हुए आरोपी के दो बच्चे और हैं। अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को मिटाना) के तहत अपराध दर्ज किया गया। 

विवाद के बाद पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार

फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा इलाके में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गढ़ी अशरफ अली मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाला उपेंद्र उर्फ भंवरपाल यादव बुधवार की शाम अपनी पत्नी ज्योति को बस अड्डे पर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों का आपस में विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि उपेंद्र ने तैश में आकर ज्योति को तमंचे से दो गोलियां मार दी। इस घटना में ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद उपेंद्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गया। मीणा ने बताया कि घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच करने तथा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 
 

Web Title: Thane 40-year-old father strangled his 11-year-old son death, throw body near tea stall police team nabbed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे