ठाणेः 25 वर्षीय युवक को चोर समझकर लोहे की छड़ों, डंडों से बुरी तरह से पीटा, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2021 02:03 PM2021-10-10T14:03:12+5:302021-10-10T14:03:52+5:30

आरोपियों ने पीड़ित रमेश मुरली धर्मा को कथित तौर पर चोर समझकर पकड़ लिया। उसके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं।

Thane 25-year old youth badly beaten death iron rods and sticks mistaking thief Maharashtra | ठाणेः 25 वर्षीय युवक को चोर समझकर लोहे की छड़ों, डंडों से बुरी तरह से पीटा, मौत

प्राथमिकी में आरोपियों की संख्या का जिक्र नहीं है।

Highlightsलोहे की छड़ों, डंडों से बुरी तरह से पीटा और फिर वे वहां से भाग निकले।अधिकारी ने बताया कि धर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपियों की पहचान पंचगुलाम गुप्ता और उसके नौकरों के तौर पर की गई है।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोगों के एक समूह ने 25 वर्षीय युवक को कथित तौर पर चोर समझकर मार डाला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात डेढ़ बजे भिवंडी में हुई।

 

 

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित रमेश मुरली धर्मा को कथित तौर पर चोर समझकर पकड़ लिया। उसके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं। लोगों के समूह ने धर्मा को कथित तौर पर लोहे की छड़ों, डंडों से बुरी तरह से पीटा और फिर वे वहां से भाग निकले।

अधिकारी ने बताया कि धर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपियों की पहचान पंचगुलाम गुप्ता और उसके नौकरों के तौर पर की गई है। हालांकि प्राथमिकी में आरोपियों की संख्या का जिक्र नहीं है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

महाराष्ट्र: बुजुर्ग व्यक्ति का शव ठाणे में तालाब से बरामद

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक तालाब से रविवार सुबह बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारी कचराली तालाब पहुंचे और शव को बाहर निकाला।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त विट्ठल गोविंद देशमुख के तौर पर की गई है। वह भिवंडी के काशेली इलाके के रहने वाले थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Thane 25-year old youth badly beaten death iron rods and sticks mistaking thief Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे