सुदीक्षा भाटी मौत केस: 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली- मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग
By भाषा | Updated: August 16, 2020 13:51 IST2020-08-16T13:51:20+5:302020-08-16T13:51:20+5:30
Sudeeksha Bhati Death Case: सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉबसन कॉलेज में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही थीं। उसे 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। परिवार का दावा है कि सुदीक्षा भाटी की मौत एक हत्या है। पुलिस इस मामसे पर जल्द खुलासा कर सकती है।

सुदीक्षा भाटी, जिसकी मौत हो गई है (फाइल फोटो)
बुलंदशहर: बुलंदशहर पुलिस ने रविवार (16 अगस्त) को बताया कि 20 वर्षीय छात्रा सुदीक्षा भाटी मौत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुदीक्षा भाटी गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी स्थित डेरी स्केनर गांव की रहने वाली थीं और 10 अगस्त को बुलंदशहर जिले में उसकी मौत सड़क हादसे में तब हुई, जब वह रिश्ते के अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठकर कहीं जा रही थी। मोटरसाइकिल चला रहा उसका भाई नाबालिग है।
पुलिस ने कहा कि उसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों- दीपक चौधरी और राजू- को गिरफ्तार किया है। सुदीक्षा एक प्रतिभाशाली छात्रा थी और अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित बाबसन कॉलेज से उद्यमिता के पाठ्यक्रम में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी एवं 20 अगस्त को उसे वापस लौटना था।
सुदीक्षा के परिवार ने आरोप लगाया कि दो अज्ञात लोगों द्वारा उनका पीछा किए जाने और उत्पीड़न करने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कुछ लोग इस मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।