केरल के त्रिशूर में पूर्व छात्र ने स्कूल में दिनदहाड़े चलाई गोली, पुलिस ने हिरासत में लिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 21, 2023 12:48 PM2023-11-21T12:48:43+5:302023-11-21T15:40:46+5:30

शूटर की पहचान पूर्व छात्र के रूप में हुई है और उसका नाम जगन है, जो त्रिशूर में स्थित मुलायम गांव का निवासी है, उसे स्कूल के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा।

student opened fire in school police detained in Kerala Thrissur | केरल के त्रिशूर में पूर्व छात्र ने स्कूल में दिनदहाड़े चलाई गोली, पुलिस ने हिरासत में लिया

फाइल फोटो

Highlightsबिना भय पूर्व छात्र ने स्कूल में चलाई गोली, कर्मचारियों ने पकड़ापुलिस ने हिरासत में लियावारदात विवेकोदयम बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई

तिरुवनन्तपुरम: केरल के त्रिशूर में चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। मंगलवार को शहर में एक स्कूल में युवक ने दिनदहाड़े गोली चला दी। वारदात विवेकोदयम बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई, जो त्रिशूर के पास स्थित नाइकनाल में आता है। 

शूटर की पहचान पूर्व छात्र के रूप में हुई है और उसका नाम जगन है, जो त्रिशूर में स्थित मुलायम गांव का निवासी है, उसे स्कूल के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा और फिर बाद मे पुलिस को जानकारी देकर उसकी गिरफ्तारी करवा दी। यह वाक्या आज सुबह लगभग 10:15 के आसपास हुआ। 

बताया जा रहा है कि जगन नशे का आदी है, उसने पहले स्कूल के ऑफिस में एंट्री ली, रखी कुर्सी को खींचा और फिर बंदूक बाहर निकाल ली, जिसे वह अपने ट्राउजर में रखे हुए था। इसके बाद उसने स्कूल के कर्मचारियों के समक्ष पिस्टल निकाल दी।  

फिर मची अफरातफरी के बीच जगन ने स्कूल की कक्षा में जा पहुंचा और वहां उसने तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद स्कूल में लगे कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बंदूक को हवा में लहराता रहा। हालांकि, स्कूल के कर्मचारियों ने आसपास में रह रहे लोगों की मदद से पकड़ लिया और उसके बाद जमकर पीटा। फिर उसे स्कूल कैंपस के बाहर ले गए और पुलिस की हिरासत में दे दिया। 

पुलिस की मानें तो जगन स्कूल इस मनसा से पहुंचा हुआ था कि वह एक छात्र पर हमला करेगा। जगन से पुलिस त्रिसूर पूर्व में स्थित पुलिस थान में पूछताछ कर रही है। इस सवाल जवाब में शामिल क्राइम ब्रांच  के एसीपी, उनके साथ कई और अधिकारी शामिल हैं। 

Web Title: student opened fire in school police detained in Kerala Thrissur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे