शिक्षक भर्ती स्कैमः अर्पिता मुखर्जी मुश्किल में, ईडी ने 3 बैंक अकाउंट किए सीज, खातों में मिले इतने करोड़

By मेघना सचदेवा | Published: July 30, 2022 05:29 PM2022-07-30T17:29:50+5:302022-07-30T17:29:50+5:30

पश्चिम बंगाल की राजनीति में हंगामा मचा देने वाले शिक्षक भर्ती स्कैम को लेकर अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब ईडी ने उनके सभी बैंक खातों को सीज कर लिया है।

SSC Scam Arpita Mukherjee trouble ED seizes 3 bank accounts, 3 crores found in accounts bengal ex minister's Aide | शिक्षक भर्ती स्कैमः अर्पिता मुखर्जी मुश्किल में, ईडी ने 3 बैंक अकाउंट किए सीज, खातों में मिले इतने करोड़

शिक्षक भर्ती स्कैमः अर्पिता मुखर्जी मुश्किल में, ईडी ने 3 बैंक अकाउंट किए सीज, खातों में मिले इतने करोड़

Highlightsईडी ने अर्पिता के 3 बैंक अकाउंटस को भी सीज कर दिया है।अर्पिता के दो फ्लैट से ईडी 50 करोड़ रुपए भी बरामद कर चुकी है।अर्पिता के खातों का इस्तेमाल शिक्षक भर्ती घोटले में लेन देन के लिए हुआ है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हुए एसएससी घोटाले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ईडी की हिरासत में है। दोनों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद भारी मात्रा में आभूषण और विदेशी मुद्रा बरामद की गई है। अर्पिता के दो फ्लैट से ईडी 50 करोड़ रुपए भी बरामद कर चुकी है।

अब ईडी ने अर्पिता के सभी बैंक अकाउंटस को भी सीज कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक अर्पिता के 3 बैंक खातों में कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए जमा हैं। भ्रष्टाचार के आरोप ईडी की हिरासत में अर्पिता मुखर्जी के बैंक खातों की भी जांच की जाएगी।

अर्पिता मुखर्जी की कपंनियों के खाते भी हो सकते हैं सीज

अर्पिता मुखर्जी की कपंनियों के खाते को सीज करने पर फैसला अभी बाकी है। इन खातों का विवरण बैंको से मांगा गया है।  ईडी के अधिकारियो के मुताबिक अर्पिता के खातों का इस्तेमाल शिक्षक भर्ती घोटले में लेन देन के लिए हुआ है इसलिए इनकी जांच की जाएगी। इसके बाद ही ईडी अपनी अगली कार्रवाई शुरू करेगी। वहीं एजेंसी अर्पिता मुखर्जी से इस बारे में भी पूछताछ करेगी कि इसके अलावा भी क्या उनके कोई खाते हैं। पार्थ चटर्जी के खातों की भी जांच की जा रही है। 

कई और ठिकानों पर भी हो सकती है छापेमारी 

बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर 22 जुलाई से ईडी ने पार्थ चटर्जी के ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ईडी को अर्पिता मुखर्जी की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे। जब पार्थ चटर्जी से अर्पिता की पहचान पूछी गई, तो वे इस पर टाल मटोल करने लगे। इसके बाद ईडी ने अर्पिता के कई ठिकानों पर छापेमारी की तो पैसों का अंबार बरामद हुआ। अब ईडी लगातार जांच का दायरा बढ़ा रही है।  

Web Title: SSC Scam Arpita Mukherjee trouble ED seizes 3 bank accounts, 3 crores found in accounts bengal ex minister's Aide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे