दिल्ली में पैसे के लिए बेटे ने की पिता की हत्या, हुआ गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 12, 2021 03:04 PM2021-04-12T15:04:11+5:302021-04-12T15:09:35+5:30

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल अवस्था में लाल को एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Son's father murdered for money in South Delhi, arrested | दिल्ली में पैसे के लिए बेटे ने की पिता की हत्या, हुआ गिरफ्तार

दिल्ली में पैसे के लिए बेटे ने की पिता की हत्या, हुआ गिरफ्तार

Highlightsपुलिस ने कहा कि यह घटना रविवार को भीम बस्ती के पास उस समय हुई।पिता-पुत्र में बहस हुई और बाद में बलवान ने कथित तौर पर पिता पर चाकू से कई वार किए।

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के फतेहपुरी बेरी इलाके में पैसे देने से इंकार करने पर पिता की हत्या करने के आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल (61) पर उनके 29 वर्षीय बेटे बलवान ने चाकू से कई वार किए थे, घायल लाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

पुलिस ने कहा कि यह घटना रविवार को भीम बस्ती के पास उस समय हुई, जब पिता के पैसे देने से इंकार करने पर पिता-पुत्र में बहस हुई और बाद में बलवान ने कथित तौर पर पिता पर चाकू से कई वार किए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल अवस्था में लाल को एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि लाल के पैसे देने से मना करने पर नशे में धुत बलवान ने उन पर हमला किया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के एक खौफनाक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स एक औरत पर सरेराह धारदार हथियार से कई बार हमला करता है। वहां से गुजर रहे लोग महिला को बचाने के लिए प्रयास नहीं करते हैं। महिला पर आरोपी द्वारा कई बार चाकू से हमला किया जाता है, जब तक कि महिला की मौत नहीं हो जाती है। इसके ठीक बाद राजधानी में पैसे के लिए बेटे द्वारा एक शख्स को मौत के घाट उतारने की खबर सामने आ रही है।

Web Title: Son's father murdered for money in South Delhi, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे