धान काटने गए थे परिवार के लोग, खेलते-खेलते कुएं के पास 11 और 6 साल की दो मासूम बहन गई और गिरी, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2022 04:52 PM2022-11-19T16:52:28+5:302022-11-19T16:53:05+5:30

उत्तर प्रदेशः कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि कुसुम्हा गांव में एक व्यक्ति के यहां 12 दिन पूर्व लऊवा चेरूई गांव से आठ मजदूर सपरिवार धान काटने आए थे जिनमें से एक परिवार घर लौट गया था जबकि सात परिवार के मजदूर शुक्रवार को दोपहर बाद धान काट रहे थे।

Sonbhadra Family members gone harvest paddy playing two innocent sisters 11 and 6 years old went near well and fell up police | धान काटने गए थे परिवार के लोग, खेलते-खेलते कुएं के पास 11 और 6 साल की दो मासूम बहन गई और गिरी, जानें

राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Highlightsकुएं के पास खेल रही थीं और पैर फिसलने से दोनों कुंए में गिर गईं।धान काट रहे मजदूरों ने जब रामाशंकर की पुत्रियों को वहां नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू की।राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोनभद्रः सोनभद्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा गांव में शुक्रवार शाम को कुएं में गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। दोनों कुएं के पास खेल रही थीं और पैर फिसलने से दोनों कुंए में गिर गईं।

 

कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि कुसुम्हा गांव में एक व्यक्ति के यहां 12 दिन पूर्व लऊवा चेरूई गांव से आठ मजदूर सपरिवार धान काटने आए थे जिनमें से एक परिवार घर लौट गया था जबकि सात परिवार के मजदूर शुक्रवार को दोपहर बाद धान काट रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मज़दूर रामाशंकर की दो मासूम बेटियां सीमा (11) और सुषमा (6) पास में ही स्थित कुएं के समीप खेल रही थीं तथा खेलते-खेलते दोनों कुएं के पास चली गईं और पैर फिसलने से कुंए में गिरकर डूब गईं। उन्होंने बताया कि धान काट रहे मजदूरों ने जब रामाशंकर की पुत्रियों को वहां नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू की।

इस दौरान मजदूरों ने कुएं में झांककर देखा तो तो पता चला कि दोनों उसके अंदर गिर गयी हैं। उनके अनुसार संबंधित किसान के साथ ग्रामीणों ने मशीन लगाकर पहले कुएं से पानी निकाला, फिर दोनों बच्चियों का शव बाहर निकाला। सूचना पर पहुँची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोटा के गैपरनाथ जलप्रपात में डूबने से दो छात्रों की मौत 

राजस्थान के कोटा शहर में गैपरनाथ जलप्रपात में डूबने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बिहार के मधुबनी निवासी छात्र रवि मेहरान (20) और मध्य प्रदेश निवासी छात्र नैतिक सोनी (17) की बृहस्पतिवार देर शाम डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मेहरान कोचिंग संस्थान से राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) जबकि सोनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों के शव शुक्रवार सुबह निकाले गए। पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक स्कूटी किराए पर ली थी और मयंक मिश्रा (17) नामक अपने एक मित्र के साथ गैपरनाथ कुंड में पिकनिक मनाने के लिए गए थे।

कोटा के जिलाधिकारी ओ पी बंकर और कोटा सिटी के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान का जायजा लिया। रवि मेहरान और नैतिक सोनी पिछले चार महीने से शहर के इंदिरा विहार इलाके के एक छात्रावास में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। मयंक मिश्रा भी पिछले सात महीने से शहर के राजीव गांधी नगर इलाके में एक छात्रावास में रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

आरके पुरम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे शहर के नजदीक गैपरनाथ जलप्रपात (कुंड) में एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल पर गए थे। कोटा सिटी के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया कि जांच में पता चला है कि तीनों ने शराब पी हुई थी।

Web Title: Sonbhadra Family members gone harvest paddy playing two innocent sisters 11 and 6 years old went near well and fell up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे