दिल्ली: फूड डिलीवरी बॉय की 6 दोस्तों ने की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया

By नियति शर्मा | Published: April 18, 2019 04:43 PM2019-04-18T16:43:54+5:302019-04-18T16:43:54+5:30

दिल्ली के नेब सराय इलाके में 22 साल के फूड डिलीवरी बॉय की उसी के छह दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

Six neighbours kills Delhi food delivery boy | दिल्ली: फूड डिलीवरी बॉय की 6 दोस्तों ने की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया

दिल्ली में मर्डर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहत्या के करीब 36 घंटे के बाद मृतक की लाश को बरामद किया गयापुलिस के अनुसार हत्या का कारण आपसी रंजिश है, दिल्ली के नेब सराय का मामला

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में 22 साल के एक फूड डिलीवरी बॉय की छह लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक का नाम सुरजीत कश्यप है। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण आपसी रंजिश है। हत्या सोमवार रात नेब सराय स्थित एक फॉर्म हाउस में की गई। 

पुलिस ने हत्या में दो मुख्य संदिग्ध सोमबीर सिंघल, प्रकाश झा सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपी रविंद्र बिष्ट और गोलू अभी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले लोहे की तार से सुरजीत का गला घोंटने की कोशिश की और फिर पेट में चाकू से कई वार भी किये। 

आरोपियों ने अपने बयान में पुलिस को बताया, 'सुरजीत कश्यप अक्सर उन्हें धमकाया करता था और कई साल पहले प्रकाश झा को बुरी तरह मारा भी था। इसलिए उस से परेशान हो कर सभी ने मिलकर उसको मारने की साजिश की थी।'

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार डप्टी कमीश्नर विजय कुमार ने बताया, 'सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद ही बुधवार को पुलिस ने सुरजीत  की लाश को फॉर्म हाउस में एक गड्ढे से बरामद किया। घटना स्थल पुलिस स्टेशन से लगभग 800 मीटर की दूरी पर है।'

डिप्टी कमीश्नर ने आगे बताया कि हत्या के करीब 36 घंटे के बाद सुरजीत  की लाश को बरामद किया गया है। इसकी वजह से उसकी लाश खराब होनी शुरू हो गई थी। परिवार ने सुरजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार को करवाई थी। 

कश्यप की बहन ने पुलिस को बताया, 'वह सोमवार को दोपहर 2.30 बजे किसी से बात करते हुए घर से बाहर निकला। करीब दो घंटे बाद उसकी मां के फोन करने पर उसका फोन बंद आया था। अगली सुबह घर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कश्यप के परिवार में माता-पिता और सात भाई-बहन है।'

Web Title: Six neighbours kills Delhi food delivery boy

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे