Sitapur Crime News: 55 वर्षीय व्यक्ति ने दरांती से अपने 2 वर्षीय पोते आयुष और 27 वर्षीय बहू शिखा को काट डाला, आरोपी कमलकांत मानसिक रूप से अस्थिर है और पोते के रोने से परेशान था...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2023 03:24 PM2023-12-08T15:24:08+5:302023-12-08T15:25:03+5:30
Sitapur Crime News: पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से अस्थिर बताए जा रहे आरोपी कमलकांत ने दरांती से अपने दो वर्षीय पोते आयुष और बहू शिखा (27) की हत्या कर दी।
Sitapur Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तालगांव पुलिस थाना अंतर्गत मुडियाकलां गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने परिवार के दो सदस्यों की शुक्रवार की सुबह हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से अस्थिर बताए जा रहे आरोपी कमलकांत ने दरांती से अपने दो वर्षीय पोते आयुष और बहू शिखा (27) की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि कमलकांत मानसिक रूप से अस्थिर बताया जाता है और वह अपने पोते के रोने से परेशान हो गया था, इसलिए उसने दरांती से उसे मार दिया। जब बच्चे की मां ने हस्तक्षेप किया तो कमलकांत ने उस पर भी हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आयुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। बच्चे की दादी के मुताबिक, घटना के समय वह घर पर नहीं थी। जब वह घर लौटी तो उसने बहू और पोते को खून से लथपथ पाया। मृतक महिला का पति पंजाब में काम करता है और घर में परिवार के चार सदस्य रहा करते थे।