डीजे की तेज आवाज के बाद दूल्हे को हार्ट अटैक, जयमाल के दौरान बेहोश होकर स्टेज पर गिरा, मौत, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: March 3, 2023 05:13 PM2023-03-03T17:13:23+5:302023-03-03T17:14:07+5:30

बिहारः मृतक दूल्हे की पहचान परिहार प्रखंड की धनहा पंचायत के मनिथर के रहनेवाले स्वर्गीय गुदर राय के पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है।

Sitamarhi loud sound DJ groom heart attack fell stage during Jaimal died bihar police | डीजे की तेज आवाज के बाद दूल्हे को हार्ट अटैक, जयमाल के दौरान बेहोश होकर स्टेज पर गिरा, मौत, जानें

घटना के बाद से दूल्हा-दुल्हन के परिवार में मातम छाया हुआ है।

Highlightsडीजे पर प्रतिबंध है फिर भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था।घटना के बाद से दूल्हा-दुल्हन के परिवार में मातम छाया हुआ है।शादी की खुशी में डीजे के तेज आवाज में बजाया जा रहा था।

पटनाः बिहार के सीतामढ़ी जिले एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसको सुनकर सभी सन्न रह गये। इस घटना में डीजे की तेज आवाज दूल्हे की मौत का कारण बन गई। कहा जा रहा है कि साउंड से दूल्हे को बेचैनी होने लगी और फिर वह बेहोश हो गया। जब तक दूल्हे को अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना सोनबरसा प्रखंड के एक गांव की बताई जा रही है। समय से बारात पहुंची और डीजे की धुन पर बाराती और शरारती डांस करते हुए दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयमामला का दौरान दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस बीच शादी की खुशी में डीजे के तेज आवाज में बजाया जा रहा था।

इस आवाज की वजह से दूल्हा को परेशानी हो रही थी। उसने डीजे को बंद करने को लेकर इशारा भी किया, पर सभी बाराती और शराती डीजी की धुन पर मस्ती करने में मशगूल थे और पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। तेज आवाज की वजह से दूल्हे का हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से वह स्टेज पर ही गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद से दूल्हा-दुल्हन के परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक दूल्हे की पहचान परिहार प्रखंड की धनहा पंचायत के मनिथर के रहनेवाले स्वर्गीय गुदर राय के पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। उल्लेखनीय है कि यहां डीजे पर प्रतिबंध है फिर भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था।

Web Title: Sitamarhi loud sound DJ groom heart attack fell stage during Jaimal died bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे