सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: अजरबैजान से भारत लाया गया मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है सचिन

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 1, 2023 12:53 PM2023-08-01T12:53:19+5:302023-08-01T12:54:37+5:30

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक सचिन बिश्नोई को मंगलवार, 1 अगस्त को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया। सचिन बिश्नोई के प्रत्यर्ण की जानकारी स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने दी।

Sidhu Musewala murder case Sachin Bishnoi, the main accused brought to India from Azerbaijan | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: अजरबैजान से भारत लाया गया मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है सचिन

अजरबैजान से भारत लाया गया मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई (फाइल फोटो)

Highlightsसचिन बिश्नोई को अजरबैजान की राजधानी बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया गयासिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक है सचिन बिश्नोईसचिन बिश्नोई के प्रत्यर्ण की जानकारी स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने दी

नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवालाहत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक सचिन बिश्नोई को मंगलवार, 1 अगस्त को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया। सचिन बिश्नोई के प्रत्यर्पण की जानकारी स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने दी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल रविवार से ही अजरबैजान में थी और सचिन को भारत वापस लाने से पहले कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया में थी। सिद्धू मूसेवालाहत्याकांड के बाद सचिन बिश्नोई उर्फ ​​सचिन थापन कथित तौर पर जाली दस्तावेजों के साथ देश से भाग गया था। सचिन बिश्नोई को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सबसे करीबी लोगों में गिना जाता है। सचिन लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में जुटी पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। बीती 8 जुलाई को पानीपत जिले में पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटर और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई राका मारा गया था। प्रियव्रत फौजी, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है वह लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य है और पहले सेना में रह चुका है। 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी आरोपी है। हाल ही में अनमोल को अमेरिका में पार्टी करते देखा गया था। मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कहा कि अनमोल इस मामले में एक साजिशकर्ता है और हत्या के कुछ महीनें पहले फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से भाग गया था। पुलिस अनमोल को भी भारत लाने की कोशिशों में है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी। जिस समय यह हत्याकांड हुआ, मूसेवाला अपनी थार जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे। 

Web Title: Sidhu Musewala murder case Sachin Bishnoi, the main accused brought to India from Azerbaijan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे