'मूसेवाला को मार दिया...', हत्या के बाद तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को गुर्गे ने किया था फोन, सामने आया ऑडियो

By शिवेंद्र राय | Published: July 22, 2022 02:07 PM2022-07-22T14:07:30+5:302022-07-22T14:10:14+5:30

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे के बीच की बातचीत का एक ऑडियो मिला है। रिकॉर्ड की गई इस फोन कॉल में बिश्नोई का गुर्गा उसे बता रहा है कि मूसेवाला की हत्या योजना के अनुसार कर दी गई है।

Sidhu Moose Wala murder recording of a call made to Lawrence Bishnoi in Tihar Jail | 'मूसेवाला को मार दिया...', हत्या के बाद तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को गुर्गे ने किया था फोन, सामने आया ऑडियो

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)

Highlightsमूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर ने लॉरेंस को फोन किया थातिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई को घटना की खबर दीगुर्गे ने बिश्नोई को बताया कि मूसेवाला की हत्या की जा चुकी है

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक फोन कॉल की ऑडियो क्लिप सामने आई है जिसमें तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेस बिश्नोई और मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे शूटर की बातचीत दर्ज है। ये फोन कॉल मूसेवाला की हत्या के तुरंत बाद की गई थी। इस ऑडियो क्लिप में साफ सुना जा सकता है कि बिश्नोई का गुर्गा मूसेवाला की हत्या के बाद बता रहा है कि 'काम हो गया'। ये बातचीत पंजाबी भाषा में की गई है।

ये फोन कॉल तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को यह बताने के लिए की गई थी कि योजना के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई है। फोन पर बिश्नोई को घटना की जानकारी और मुबारकबाद दी गई। इस फोन की रिकॉर्डिंग बाहर आने से एक बात साफ हो गई है कि लॉरेस बिश्नोई ने ही मूसेवाला की हत्या की सारी योजना बनाई थी। साथ ही यह राज भी खुल गया कि देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल से  ही बिश्नोई अपना गैंग चलाता था। हालांकि अभी तक किसी भी आधिकारिक स्त्रोत से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि रिकॉर्ड की गई फोन कॉल तिहाड़ जेल के अंदर से लॉरेंस बिश्नोई से की गई बातचीत का ही है।

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या बीती 29 मई को कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से ही दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की पुलिस लगातार सक्रिय है। इस हत्याकांड के आरोपी दो शूटरों को एनकाउंटर में मारा जा चुका है। जबकि अन्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में केवल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए कोशिशें जारी हैं।

पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के करीबी विक्की मिद्दूखेड़ा की पंजाब में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के गुनाहगारों को पनाह देने का आरोप मूसेवाला पर लगा था। तभी से बिश्नोई गैंग सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रच रही था। आखिरकार 29 मई 2022 को मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले स्थित गांव से थोड़ी ही दूरी पर गोली मार कर हत्या कर दी गई।

Web Title: Sidhu Moose Wala murder recording of a call made to Lawrence Bishnoi in Tihar Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे