मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्यारों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और पनाह देने वाले 8 लोगों को किया गया गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Published: June 7, 2022 03:38 PM2022-06-07T15:38:51+5:302022-06-07T16:24:34+5:30

पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने, रेकी करने और उन्हें पनाह देने के आरोप में पुलिस ने कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Sidhu Moose wala Murder Case Police arrests at least eight persons for providing logistic support, conducting recce and harbouring the shooters | मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्यारों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और पनाह देने वाले 8 लोगों को किया गया गिरफ्तार

मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्यारों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और पनाह देने वाले 8 लोगों को किया गया गिरफ्तार

Highlightsपंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने दी जानकारीपकड़े गए 8 आरोपियों ने की थी शूटरों की हर तरह से मददएसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला के चार शूटरों की भी पहचान की़

मानसा: मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कम से कम 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने, रेकी करने और उन्हें पनाह देने के आरोप में पुलिस ने कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

सूचना और जनसंपर्क विभाग ने यह भी बताया कि फैंस के वेश में सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी लेने वाले और निशानेबाजों के साथ जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला के चार शूटरों की भी पहचान की है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों की पहचान सिरसा (हरियाणा) निवासी संदीप सिंह उर्फ केकड़ा, तलवंडी साबो (बठिंडा) के मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, ढाईपई (फरीदकोट) के मनप्रीत भाऊ, गांव डोडे कलसिया (अमृतसर) के सरज मिंटू, तख्त-मॉल (हरियाणा)  के प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, सोनीपत ((हरियाणा) ) में रेवली गांव के मोनू डागर, पवन बिश्नोई और नसीब दोनों फतेहाबाद (हरियाणा)  के रहने वाले के रूप में हुई है।

 

पुलिस अधिकारी ने कहा, केकड़ा ने शूटरों को सभी इनपुट साझा किए हैं जैसे गायक अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ नहीं है, उसके साथ कितनी संख्या है, वाहन का विवरण और वह गैर-बुलेट प्रूफ वाहन महिंद्रा थार में यात्रा कर रहा है। मूसेवाला हत्याकांड के शूटर और हैंडलर विदेश से संचालित हो रहे थे। 

एडीजीपी के अनुसार पांचवें आरोपी प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी ने सिद्धू मूसेवाला के घर की रेकी करने के अलावा गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी। दूसरी ओर, मोनू डागर ने दो निशानेबाज उपलब्ध कराए और हत्या को अंजाम देने के लिए निशानेबाजों की टीम को इकट्ठा करने में मदद की।

उन्होंने कहा, इसी तरह पवन बिश्नोई और नसीब ने शूटरों को ठिकाना देने के अलावा बोलेरो कार भी सौंपी थी। पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी ने कहा, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल चिन्हित शूटरों और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एकजुट प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: Sidhu Moose wala Murder Case Police arrests at least eight persons for providing logistic support, conducting recce and harbouring the shooters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे