श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दायर की याचिका, कल हो सकती है सुनवाई

By रुस्तम राणा | Published: November 21, 2022 05:04 PM2022-11-21T17:04:03+5:302022-11-21T17:04:03+5:30

Shraddha Walker murder case: सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि पूनावाला जांच एजेंसी को गुमराह कर रहा है। लिहाजा यह पता लगाने के लिए कि पुलिस के सवालों के जवाब वह सही दे रहा है या गलत उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाना चाहिए। 

Shraddha Walker murder case Delhi Police files plea for Aaftab's polygraph test, hearing likely tomorrow | श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दायर की याचिका, कल हो सकती है सुनवाई

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दायर की याचिका, कल हो सकती है सुनवाई

Highlights दिल्ली पुलिस ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि पूनावाला जांच एजेंसी को गुमराह कर रहा हैपुलिस के सवालों के जवाब वह सही दे रहा है या गलत, इसके लिए उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाना चाहिएमेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौर के समक्ष कल सुनवाई होने की संभावना है

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सोमवार को शहर की अदालत में अर्जी दाखिल की। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौर के समक्ष कल सुनवाई होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि पूनावाला जांच एजेंसी को गुमराह कर रहा है। लिहाजा यह पता लगाने के लिए कि पुलिस के सवालों के जवाब वह सही दे रहा है या गलत उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाना चाहिए। 

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला, जो संबंधित न्यायाधीश हैं, ने कहा कि चूंकि पहले नार्को अर्जी राठौर द्वारा सुनी गई थी, इसलिए पॉलीग्राफ अर्जी भी उन्हें ही सुननी चाहिए। पुलिस द्वारा आफताब पूनावाला के बयानों में विसंगतियां पाए जाने के बाद दिल्ली की अदालत द्वारा निर्देशित आफताब पूनावाला का भी नार्को विश्लेषण परीक्षण से गुजरना तय है।

नार्को विश्लेषण को ट्रुथ सीरम के रूप में भी जाना जाता है, और इसमें सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम अमाइटल जैसी दवाओं का मिश्रण भी होता है जिससे व्यक्ति से सच उगलवाया जाता है। व्यक्ति को इसे देने के बाद वह कम संकोची हो जाता है। ऐसे में जानकारी प्रकट करने की अधिक संभावना होती है, जो आमतौर पर सचेत अवस्था में प्रकट नहीं होती है।

पूनावाला के बयान के अनुसार, उसने अपने साथ रहने वाली श्रद्धा वालकर की हत्या 18 मई को थी थी। इसके बाद उसने 26 वर्षीय साथी श्रद्धा वालकर को 35 टुकड़ों में काट दिया और कई महीनों के दौरान उन्हें शहर भर में फेंक दिया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, छतरपुर में फ्लैट में रहने के तीन दिन बाद हुई हत्या के दिन दंपती में पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस पूनावाला का नार्को टेस्ट भी जल्द करेगी। 

Web Title: Shraddha Walker murder case Delhi Police files plea for Aaftab's polygraph test, hearing likely tomorrow

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे