Shraddha Murder Case: तिहाड़ जेल में होगा आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट, जानलेवा हमले को देखते हुए लिया गया फैसला

By अनिल शर्मा | Published: December 2, 2022 09:27 AM2022-12-02T09:27:22+5:302022-12-02T09:57:55+5:30

एफएसएल के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफी और नार्कों जांच के दौरान दिए गए उसके जवाबों का विश्लेषण किया जाएगा और पूनावाला को उसके द्वारा दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा।

Shraddha murder case Aftab poonawala post narco test will be held in Tihar Jail four member team will leave shortly | Shraddha Murder Case: तिहाड़ जेल में होगा आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट, जानलेवा हमले को देखते हुए लिया गया फैसला

Shraddha Murder Case: तिहाड़ जेल में होगा आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट, जानलेवा हमले को देखते हुए लिया गया फैसला

Highlightsआफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल मे ही किया जाएगा। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के बाहर हुए हमले के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई है।

नई दिल्ली: श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, चार सदस्यीय टीम 'पोस्ट नार्को टेस्ट' के लिए कुछ देर में आज सेंट्रल जेल का दौरा करेगी।  जेल अधिकारियों के मुताबिक,  आफताब पर हाल ही में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के बाहर हुए हमले के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई है।

पुलिस के मुताबिक, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की चार सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी पोस्ट नार्को टेस्ट  लिए केंद्रीय जेल का दौरा करेंगे। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पूनावाला को सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल लाया गया और नार्को जांच सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई। जांच के बाद उसे चिकित्सीय निगरानी में रखा गया।

सूत्रों ने बताया कि पूनावाला की नार्को जांच सुचारू रूप से हुई और उससे इस बारे में कई सवाल पूछे गए कि हत्या कैसे की गई और उसने बाद में शरीर के अंगों को कैसे ठिकाने लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘पूनावाला से यह भी पूछा गया कि क्या उसने वालकर की हत्या की थी, जिसका उसने ‘हां’ में उत्तर दिया और कहा कि उस समय वह गुस्से में था। जब उससे उसके शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि उसने आरी का इस्तेमाल किया था।’’

एफएसएल के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफी और नार्कों जांच के दौरान दिए गए उसके जवाबों का विश्लेषण किया जाएगा और पूनावाला को उसके द्वारा दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नार्को जांच से पहले पूनावाला की रक्तचाप, नाड़ी की गति, शरीर का तापमान और दिल की धड़कन की जांच समेत अन्य सामान्य जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के तहत, पूनावाला और उसकी जांच कर रही नार्को टीम की पूरी जानकारी के साथ एक सहमति फॉर्म उसके समक्ष पढ़ा गया। फॉर्म पर उसके हस्ताक्षर लेने के बाद नार्को जांच की गई।

 

Web Title: Shraddha murder case Aftab poonawala post narco test will be held in Tihar Jail four member team will leave shortly

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे