शिवसेना सांसद ने जिस महिला को गिफ्ट किया iPhone 12, दिये 56 लाख रुपये, वो ही करने लगी ब्लैकमेल, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 13, 2022 08:10 PM2022-07-13T20:10:54+5:302022-07-13T20:22:08+5:30

शिवसेना सांसद राहुल शेवाले का आरोप है कि एक महिला उनसे वित्तीय सहायता मांगने के बहाने संपर्क में आयी और उसके बाद धीरे-धीरे कथित तौर पर उन्हें शादी करने का दबाव डालने लगी, जबकि सांसद शेवाले शादीशुदा हैं।

Shiv Sena MP accuses woman of blackmailing, Mumbai Police has registered a case, know the whole matter | शिवसेना सांसद ने जिस महिला को गिफ्ट किया iPhone 12, दिये 56 लाख रुपये, वो ही करने लगी ब्लैकमेल, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला

शिवसेना सांसद ने जिस महिला को गिफ्ट किया iPhone 12, दिये 56 लाख रुपये, वो ही करने लगी ब्लैकमेल, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला

Highlightsशिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने मुंबई की कोर्ट में कहा कि एक महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैकोर्ट के आदेश पर साकीनाका पुलिस ने मामले में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैमहिला को सांसद महोदय अब तक 54 लाख रुपये और एक आईफोन 12 गिफ्ट कर चुके हैं

मुंबई: शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक महिला ने उन्हें कथित रूप से धोखा देकर ब्लैकमेल करके जबरन वसूली की और सार्वजनिक तौर पर बदनाम करने की धमकी दी। सांसद राहुल शेवाले ने इस संबंध में सीधे अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायती आवेदन दिया, जिसके बाद कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए साकीनाका पुलिस थाने को महिला के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।

समाचार वेबसाइट 'मिड डे' के मुताबिक सांसद को कथिततौर पर बदनामी की धमकी देने वाली महिला ने व्यवसाय के संबंध में सांसद महोदय से मुलाकात की थी। सांसद का आरोप है कि महिला उनसे वित्तीय सहायता मांगने के बहाने संपर्क में आयी और उसके बाद धीरे-धीरे उन्हें शादी करने का दबाव डालने लगी, जबकि सांसद शेवाले शादीशुदा हैं। सांसद ने कहा कि महिला उन्हें पत्नी से तलाक लेने के ब्लैकमेल कर रही है और उस बहाने उनसे पैसों की उगाही करने लगी।

सांसद शेवाले ने बीते मई में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अपना शिकायती आवेदन दिया, जिसके मुताबिक रिंकी गोडसन बैक्सला नाम की महिला से उनकी मुलाकात एक करीबी दोस्त ने फरवरी 2020 में कराई थी। शेवाले के दोस्त ने महिला का परिचय बतौर बिजनेसवुमन बताया। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 के कारण महिला का पूरा बिजनेस चौपट हो चुका है। इसलिए उसे कुछ आर्थिक मदद की जरूरत है।

चूंकि महिला रोजाना सांसद से मिल नहीं सकती थी, इसलिए वो उसने मैसेज और फोन कॉल के जरिए बराबर संपर्क में रहती। थोड़े महीने के बाद सांसद शेवाले ने महिला की आर्थिक मदद की लेकिन इसके बाद महिला ने बराबर पैसों की मांग शुरू कर दी।

शिवसेना सांसद का कहना है कि जबरन वसूली की धमकी देने के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया कि वह उनके साथ रिश्ते में है। जब शेवाले ने उसे यह सब बंद करने के लिए कहा तो उसने धमकी दी कि अगर वह अपनी पत्नी को तलाक नहीं देंगे और मुझसे शादी नहीं करेंगे तो मैं सोशल मीडिया पर सभी को बता दूंगा कि मेरा शिवसेना सांसद राहुल शेवाले के साथ अवैध संबंध है।

कोर्ट में दी गई शिकायत के मुताबिक सांसद राहलु शेवाले अब तक उस महिला को 56 लाख रुपये दे चुके हैं साथ में उन्होंने आईफोन 12 भी उसे गिफ्ट में दिया है। इस मामले में साकीनाका थाने के पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमने माननीय कोर्ट के आदेश पर सांसद राहुल शेवाले को धमकी देने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है। सबूतों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Web Title: Shiv Sena MP accuses woman of blackmailing, Mumbai Police has registered a case, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे