Shahjahanpur-Ballia Road Accident: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की कार पेड़ से टकराई, दो छात्राओं समेत चार विद्यार्थियों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल, बलिया में छह की मौत, 10 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2024 12:01 PM2024-02-27T12:01:32+5:302024-02-27T12:04:31+5:30

Shahjahanpur-Ballia Road Accident: अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जलालाबाद-शाहजहांपुर मार्ग पर जारवान गांव के पास कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खाई में पलट गयी।

Shahjahanpur-Ballia Road Accident Car of students going appear board exam collides a tree four students including two girl students killed six seriously injured six killed, 10 injured in Ballia | Shahjahanpur-Ballia Road Accident: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की कार पेड़ से टकराई, दो छात्राओं समेत चार विद्यार्थियों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल, बलिया में छह की मौत, 10 घायल

file photo

Highlightsकार में सवार होकर जैतीपुर स्थित स्कूल में 10वीं के गणित विषय की परीक्षा देने जा रहे थे।अनुरूप कुशवाहा, अनुराग श्रीवास्तव, प्रतिष्ठा मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहनी मौर्य को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। छह परीक्षार्थी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

Shahjahanpur-Ballia Road Accident: शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो छात्राओं समेत चार विद्यार्थियों की मौत हो गयी और अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना कांट क्षेत्र के बरेंड़ा गांव के रहने वाले 10 छात्र-छात्राएं कार (इको) में सवार होकर आज सुबह जैतीपुर स्थित स्कूल में 10वीं के गणित विषय की परीक्षा देने जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जलालाबाद-शाहजहांपुर मार्ग पर जारवान गांव के पास कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खाई में पलट गयी।

कुमार ने बताया कि अनुरूप कुशवाहा (15), अनुराग श्रीवास्तव (14), प्रतिष्ठा मिश्रा (15) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहनी मौर्य (16) को मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अन्‍य छह परीक्षार्थी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

बलिया में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 10 घायल

बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों के दो वाहनों की एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी और क़रीब 10 लोग घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने मंगलवार को बताया कि दोकटी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ के पास मंगलवार तड़के लगभग ढाई-तीन बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन और दो जीप में टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी तथा दस लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में से चार लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में मारे गए लोगों की पहचान अमित कुमार गुप्ता (46), रणजीत शर्मा (32), यश गुप्ता (नौ), राज गुप्ता (11), राजेंद्र गुप्ता (50) और एक अज्ञात के रूप में हुई है। मृतकों में यश गुप्ता व राज गुप्ता सगे भाई थे। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान सहित वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि दोनों जीप में कुल 17 लोग सवार थे। जीप में सवार लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Shahjahanpur-Ballia Road Accident Car of students going appear board exam collides a tree four students including two girl students killed six seriously injured six killed, 10 injured in Ballia

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे