Sangli News: टेस्ट में बेटी नहीं लाई अच्छे नंबर, पिता ने पीट-पीट कर ले ली जान
By अंजली चौहान | Updated: June 23, 2025 13:15 IST2025-06-23T13:13:38+5:302025-06-23T13:15:30+5:30
Sangli News: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक 16 वर्षीय लड़की को उसके स्कूल शिक्षक पिता ने टेस्ट में कम अंक आने पर पीट-पीटकर मार डाला.

Sangli News: टेस्ट में बेटी नहीं लाई अच्छे नंबर, पिता ने पीट-पीट कर ले ली जान
Sangli News:महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक पिता ने अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। कलयुगी पिता ने पत्नी के सामने ही नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि बेटी के टेस्ट में नंबर कम आए थे। हैरान करने वाले मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जो पेशे से खुद एक शिक्षक है। गौरतलब है कि 16 वर्षीय लड़की को उसके पिता ने पीट-पीटकर मार डाला।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को अटपडी तहसील के नेलकरंजी गांव में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी धोंडीराम भोसले (45) अपनी बेटी साधना से नाराज था। साधना 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसे टेस्ट में कम अंक मिले थे।
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने आटा बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पत्थर की चक्की का लकड़ी का हैंडल पकड़ा और अपनी पत्नी और बेटे की मौजूदगी में लड़की पर उससे हमला कर दिया।
Sangli Crime - शिक्षक पित्याच्या मारहाणीत 17 वर्षीय मुलीचा मृत्यू
— Jai Maharashtra News (@JaiMaharashtraN) June 23, 2025
सराव परीक्षेत कमी गुण मिळाल्यानं केलेली मारहाण
सांगलीच्या आटपाडीतील धक्कादायक घटना
.
.#StudentDeath#TeacherFather#DomesticViolence#SangliNews#ShockingIncident#Jaimaharashtranewspic.twitter.com/QvvmsLXtOw
अटपडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनय बहिर ने बताया, "किशोरी को सांगली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत कई चोटों के कारण हुई।" उन्होंने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।